किसानों के लिए अलर्ट: इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम पूर्वानुमान में IMD ने बताया देशभर का हाल

Neemuch headlines July 12, 2021, 8:27 am Technology

देशभर के विभिन्न हिस्सों में धान की रोपाई चल रही है. जुलाई का दूसरा सप्ताह चल रहा है, लेकिन अभी भी कई राज्यों में धान की रोपाई करनेवाले किसानों को बारिश का इंतजार है. कुछ राज्यों में बारिश हो रही है, जबकि कई राज्यों में गर्मी पड़ रही है.

राजस्थान जैसे राज्यों में बीते चार-पांच दिन से लगातार पछुआ हवाओं ने किसानों का गणित बिगाड़ दिया है. जिन किसानों के पास सिंचाई के साधन हैं, वे जैसे-तैसे करके धान की रोपाई तो कर रहे हैं, लेकिन अधिक तापमान होने की वजह से फसल की बढ़वार नहीं हो पा रही है. कई राज्यों में बारिश का इंतजार करने के बाद किसानों ने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दी है. हालांकि तापमान अधिक होने के कारण फसल के झुलसने का खतरा है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को शाम या रात के वक्त हल्की सिंचाई करते रहने की सलाह दी है, ताकि फसल में नमी कम न हो. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में बारिश की संभावना जताई गई है.

इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना:-

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, गुजरात के पूर्वी भागों, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, कोंकण गोवा में भीषण बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा, रायलसीमा, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी कई जगहों पर मॉनसून की भारी बारिश हो सकती है.

बादल गरजने और बिजली गिरने की भी आशंका:-

बारिश के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में तेज हवाएं चलने, बादलों की गर्जन और बिजली कड़कने की भी आशंका है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रति घंटे की हवाओं के साथ बादलों की गर्जना होने,आंधी चलने और बिजली गिरने की आशंका है. जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी एक-दो स्थानों पर बिजली गिरने की आशंका है.

तटीय इलाकों में मछुआरों को किया गया सावधान:-

बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि पश्चिमी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. पश्चिमी-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी अरब सागर में 45-55 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेंगी. हवाओं की रफ्तार कुछ समय के लिए 65 किमी प्रति घंटे तक जाने की संभावना है. दक्षिण-पूर्व, मध्य-पूर्व और उत्तरी-पूर्वी अरब सागर में गुजरात-महाराष्ट्र-गोवा-कर्नाटक-केरल के तटीय तटों के पास, लक्षद्वीप क्षेत्र, तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से सटे पश्चिम-मध्य और दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के साथ-साथमन्नार की खाड़ी और अंडमान सागर से मछुआरों को इन दूर रहने की सलाह दी गई है.

Related Post