शिक्षा की अलख जगाने का बीड़ा उठाया कुछ युवाओं ने, मासूमो को आगे बढ़ाने में निरन्तर कर रहे प्रयास

Neemuch headlines July 11, 2021, 5:58 pm Technology

नीमच। शहर में कुछ युवाओं का एक ऐसा समूह है,जो जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर रहता है। बात बच्चों को शिक्षित करने की हो या फिर गरीब-बेसहारा लोगों को भोजन आदि उपलब्ध कराने की। ये युवा अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ते हैं और इस सेवा कार्य को बखूबी निभाते हैं। इनके संगठन का नाम है चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन संस्थान। इसके सचिव श्रीमती पायल चौधरी एवं उपाध्यक्ष सुश्री शिविका गर्ग, भगवंती कुमरावत है संस्थान की शुरुआत लगभग वर्ष 2018 मैं अनूप चौधरी ने की थी। समय के साथ संस्थान से लोग जुड़ते गए।आज शहर में उच्च शिक्षित युवाओं का समूह इसका संचालन कर रहा है। इसमें डॉक्टर - इंजीनियर, वकील, वरिष्ठ समाजसेवी, व्यवसायी और विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ शामिल हैं।

इन्होंने गरीब बच्चों को साक्षर बनाने का संकल्प लिया है।इसी कड़ी में जरूरतमंदों को अपनी पाठशाला मुहिम से स्कीम नंबर 36 मे शिक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए बच्चों के माता-पिता को प्रेरित किया जा रहा है संस्थान द्वारा शहर की चिन्हित झुग्गी बस्तियों में शिक्षा की अलख जगाई जा रही है।बच्चों को नियमित मनोरंजन के माध्यम से पढ़ाते हैं,बस्ती के बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान 2001 के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं जैसे स्कूल यूनिफाॅर्म, किताब एवं स्टेशनरी, छात्रावास, साईकिल वितरण और छात्रवृत्ति जैसी निशुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी जाती है। संस्थान सामाजिक सरोकार से जुड़े काम भी करती है। इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य किशोर बागड़ी, अध्यक्ष अनूप चौधरी, पूजा मिश्रा, श्रीमती चंदा सालवी, पूनम, सुनील हेर, नवनीत आदि उपस्थित थे!

Related Post