Latest News

कुकड़ेश्वर में भवानी माँ के दरबार में गुप्त नवरात्रि को हुई घट स्थापना

विनोद पोरवाल July 11, 2021, 4:27 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की पावन नगरी कुकड़ेश्वर के सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा आषाढ सुदी एकम को गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व एवं पुष्य नक्षत्र की शुभ बेला के अभिजीत मुहूर्त में नगर की खेड़ा देवी मां आदिशक्ति भवानी माता मंदिर पर विश्व शांति व सुखी समृद्धि की कामना के साथ अच्छी वर्षा व रोग शोक निवारण के लिए भवानी माता मंदिर पर विगत दिनों से चल रही अखण्ड ज्योति के साथ आषाढ सुदी एकम 11 जुलाई रविवार को वरनी बिठाकर मां भवानी के यहां अभिषेक चोला पूजन के साथ विधि-विधान पूर्वक पंडित के द्वारा वाड़ी कलश खडक स्थापना की गई एवं महाआरती के साथ 9 दिवसीय नवरात्रि आराधना का क्रम प्रारंभ हुआ उक्त अवसर पर समाज अध्यक्ष व कई समाज जन उपस्थित थे इसी प्रकार तमोली समाज के द्वारा नगर से लगे अति प्राचीन स्थल खो वाली नारसिंह माता मंदिर पर गुप्त नवरात्रि के पावन प्रसंग पर घटस्थापना कर नवरात्रि बिठा कर नौ दिवसीय धर्म आराधना के साथ पुजा अर्चना होगी इसी प्रकार नगर में आषाढी गुप्त नवरात्रि व पुष्य नक्षत्र की शुभ वेला में कई देवी देवता व देवरो पर भी धर्म ध्यान का क्रम चल रहा है व सभी और शुभ शुभारंभ व नव कार्य भी आंरभ हुए तो कई श्रद्धालुओं ने घरों पर भी गुप्त नवरात्रि प्रांरभ की।

Related Post