नारकोटिक्स पुलिस की कस्टडी में हुई थी युवक की मौत, 3 पुलिसकर्मियो और डॉक्टर पर हुआ 302 सहित अन्य धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध

Neemuch headlines July 11, 2021, 8:18 am Technology

मंदसौर। मंदसौर शहर में 3 अप्रेल 21 को राजस्थान के एक नवयुवक सोहेल पिता हमीद खान की नारकोटिक्स पुलिस की कस्टडी में मौत हो गई थी। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए थे। उसको हाथों को बांधकर मारा गया था। इस मामले में डीआईजी ने पांचों पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया था। सोहेल की मृत्यु के पश्चात उसके परिजनों ने नारकोटिक्स विंग और डाक्टरों के खिलाफ गलत पीएम रिपोर्ट तैयार करने की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों को की थी जिस कारण मजिस्ट्रियल जांच के आदेश होकर जांच की जा रही थी। जिसकी रिपोर्ट शनिवार को प्राप्त हो गई। सोहेल की मौत को लेकर न्यायालय के आदेश पर सब इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी व एक डॉक्टर पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक सोहेल की मौत पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। सरकारी डॉक्टर ने भी गलत रिपोर्ट बनाई। इस को लेकर न्यायालय के आदेश पर थाना वायडी नगर में नारकोटिक्स में पदस्थ एएसआई राजमल दायमा, आरक्षक प्रशांत केथवास, आरक्षक कमल पटेल, सरकारी डॉक्टर बी.एस. कटारे पर धारा 302, 201, 218 में प्रकरण दर्ज किया गया। वहीं मंदसौर वायडी नगर पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Post