रैन बसेरा नीमच का शराबियों का बसेरा बना हुआ...? महिलाओ की सुरक्षा पर भी लगा प्रश्न

रमेशचंद्र राठोर July 10, 2021, 8:56 pm Technology

नीमच। यहा का रैन बसेरा किन लोगों के लिए बना किस उद्देश्य के लिए बना! शायद ये नया-नया बना था तब इसका प्रचार प्रसार हुआ होगा इसके बाद इन गरीब लोगों को कौन बताये की यहां नीमच मे बाहर से मजदूरी नहीं मिली और बस या अपने घर जाने के लिए साधन नहीं है तो यहां ठहरने के लिए म प्र शासन ने फ्री व्यवस्था की हुई हे परंतु प्रचार के अभाव में इसका परिणाम यह हुआ कि दिंनाक 9-7-2021को एक लड़की प्रायवैट बस स्टेण्ड नीमच पर पेटलावद से कोटा जाने के लिए 4 बजे से रात 8ः30 बजे तक बैठी हुई थी। वहां आवारा तत्व चक्कर लगा रहे थे। गोपाल पंडित (शर्मा) को चाय वाले ने बताया तो लड़की से बात करने पर पता चला की कोटा जाना था परंतु बस नही होने से वहां बैठी थी इसके पश्चात गोपाल पंडित ने लड़की को पूछा की घर वाले से बात हुई की नही उसके बाद खाना खिलाया एवं रैन बसेरा(अटल आश्रय स्थल) में ठहराने हेतू लेकर गये तो वहां का नजारा हि अलग था वहां पर डूयूटी कर्मचारियों का अता पता नहीं था एवं "महिला कमरे" का ताला लगा हुवा होने से लड़की को बाहर बैठना पड़ा एवं उस माहौल से वह थोडा घबरा गई परंतु उसको विश्वास दिलाया की तुम्हारे पति के आने तक हम लोग यहां हैं ,चूंकि वह साहसी आदिवासी महिला थी ,उसका पति कोटा से मोटर साइकल मांग कर रात को 1ः30 बजे नीमच रैन बसेरा पहुंचा तब रात अधिक होने से यहीं ठहर कर सुबह 5 बजे बस से जाने को उठ गये पर ताला नहीं खोला गया फिर समाज सेवी ने फोन से बोला गया तब वहां का ताला खुल सका।

Related Post