रतनगढ मे भाजपा मंडल स्तरीय कोविड सेमिनार सम्पन्न

निर्मल मूंदड़ा July 10, 2021, 8:23 am Technology

कोविड-19 की चुनौती का मुकाबला करने मे हम वैश्विक पटल पर अव्वल रहे-उज्जवल पटवा

रतनगढ़। श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन रतनगढ़ पर भाजपा रतनगढ मंडल स्तरीय कोविड 19 की चुनौती व उससे मुकाबला विषय पर सेमिनार शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आए भाजपा जिला मंत्री उज्जवल पटवा कुकड़ेश्वर ने कार्यकर्ताओं के समक्ष कोरोना के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आमजन के लिए किए गए अविस्मरणीय सेवा कार्यो के बारे मे बताया एवं कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं कोरोना संकट के दौरान उठाए गए कदम प्रशंसनीय है।कोविड-19 की चुनौती का मुकाबला करने मे हम वैश्विक पटल पर दूसरे देशो के मुकाबले मे अव्वल रहे है।कोरोना की दुसरी लहर के दौरान चाहे वह ऑक्सीजन, दवाइयों, कोविड केअर सेंटर की स्थापना,व चिकीत्सकिय स्टाफ की व्यवस्था हो या फिर आमजन के लिये निःशुल्क वेक्सीन की उपलब्धता सभी कार्य प्राथमिकता एवं तीव्र गति से किए गए। यही कारण है कि भारत में अब तक लगभग 36 करोड़ से अधिक महिला-पुरुषों के कोरोना वेक्सीन के टीके लग चुके है। श्री पटवा ने आगे बताया कि हमें भी अपने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता से सीख लेनी चाहिए एवं प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता विपक्ष द्वारा वैक्सीनेशन को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर कर अपने गांव शहर एवं पंचायत क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दें। कोरोना की प्रथम लहर के दोरान जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार एवं संगठन के लोग दिन रात जरूरतमंदों की सेवा कार्य में लगे रहे।

हमारे क्षेत्र मे मास्क एवं अन्य दवाईयो की किल्लत को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने 1 लाख से अधिक मास्क का निर्माण करवाकर वितरण करवाए साथ ही मात्र 100 रुपये में भोजन सामाग्री किट उपलब्ध करवाकर राहत प्रदान की। इसके साथ ही दुसरी लहर के दौरान सभी अस्पतालों का दौरा कर आवश्यक व्यवस्थाओ को देखा एवं चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करवा कर सम्पूर्ण नीमच जिले मे 13 कोविड केअर सेंटरो का संचालन करवाया उस दोरान जब भाजपा का हर कार्यकर्ता सेवा भावना के उद्देश्य से मरिजो के परिजनो के बीच पहुंच कर मदद कर रहा था।उस वक्त विपक्ष केवल सोशल मीडिया के माद्यम से अपने घरो पर ही बैठकर आरोप, प्रत्यारोप लगाने एवं सरकार की आलोचना करने मे ही लगा रहा। मंडल प्रभारी एवं भाजपा सांसद प्रतिनिधि श्रवण पाटीदार ने अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि कोरोना की पहली लहर ने जहां हमारे व्यापार व्यवसाय के चौपट कर दिया था वहीं दूसरी लहर के दौरान हमने कई अपनों को खोया है। जिसकी पूर्ति कर पाना तो संभव नहीं है लेकिन जिस प्रकार से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा इस खतरनाक बीमारी से निजात पाने के लिए प्रयास किए गए वह वास्तव में अकल्पनीय है अमेरिका जैसे विकसित देशों को जहां इस बीमारी से निपटने में महीनों लग गए वहीं हमारे देश के प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व क्षमता के बल पर ऑक्सीजन,वैक्सीन, एवं दवाइयों की उपलब्धता के बल पर मात्र 2 माह से भी कम समय में ही हमने कोरोना जैसी खतरनाक बिमारी पर विजय पाने में सफलता प्राप्त की है।इस दौरान भाजपा का हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता जरुरतमंदो की सेवाकार्य करता हुआ दिखाई दिया। सेमिनार के दौरान अतिथियों का परिचय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा के द्वारा दिया गया। इसके पूर्व मुख्य वक्ता उज्जवल पटवा, मंडल प्रभारी श्रवण पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, नंदलाल भांबी,नगर अध्यक्ष कचरुमल गुर्जर, गोविंदराम मंडोवरा के द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर सेमिनार का विधिवत शुभारंभ किया गया।आभार पिंकेश मंडोवरा ने व्यक्त किया।इस अवसर पर शिवनंदन छिपा, कंवरलाल मीणा, ऊगमसिंह राजपूत, नितेश सेन, सूरजमल गुर्जर, रामकुमार धाकड, अमरलाल गुर्जर, विमल व्यास, हरीश माली, छितरमल गुर्जर, छगनलाल भील,कमलेश बैरागी, शोकिन लाल सोनी, देवीलाल कुमावत, बाबूलाल आगार, प्रह्लाद सोनी उस्ताद, रोशन बंजारा, करणसिंह राजपूत, मुरली बैरागी, राधेश्याम पाराशर, धीरज व्यास, जगदीश धाकड, दिनेश बाकलीवाल, राजेंद्र धाकड़, शंकरलाल वर्मा,कालूराम बंजारा, नंदलाल मीणा, दुलिचंद बंजारा,मोहन ग्वाला, जमनालाल वर्मा, राजाराम बंजारा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post