अतिथि शिक्षको ने वेतन की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम तहसीलदार को सोंपा ज्ञापन

प्रदीप जैन July 10, 2021, 8:17 am Technology

सिंगोली। जिला मुख्यालय से 80 किमी की दूरी पर स्थित सिंगोली के स्थानीय तहसील कार्यालय में शासकीय विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों द्वारा मई एवं जून माह के वेतन की मांग को लेकर जिलाधीश के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। जिसके अंतर्गत अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सिंगोली क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में उन्होंने सेवा दी है जिन्हें मानदेय भुगतान हेतु विभाग द्वारा बजट का आवंटन भी किया गया है जिसमें जावद उपखंड के समस्त अतिथियों की कुल राशि 3384000 रुपये पारित की गई है। परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आनाकानी के चलते अतिथि शिक्षक राशि के भुगतान से वंचित हैं एवं वर्तमान परिस्थितियों को देखा जाए तो कोरोना नामक वायरस के चलते लोकडाउन का सामना भी करना पड़ा जिससे अतिथि शिक्षकों की आर्थिक स्थिति पूर्ण रूप से बिगड़ गई थी इसके बावजूद भी अगर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अपनी मनमानी के चलते अतिथि शिक्षकों की वेतन की राशि के भुगतान में रोड़ा अटका रखा है। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षक जिलाधीश महोदय को अवगत कराना चाहते हैं जिससे जिले के संवेदनशील कलेक्टर महोदय मामले को संज्ञान में लेकर अतिथि शिक्षकों का रुका हुआ वेतन जल्द से जल्द भुगतान कराने की कृपा करें। ज्ञापन देते समय मौजूद अतिथि शिक्षकों में निरंजन गिर, पिंटू छीपा, दिलीप शर्मा, विनोद धोबी, अनिल चौबे, रितेश कछाला, शंकरलाल धाकड़, कीर्ति लक्षकार, जय कुमार गंगवाल, ओंकारलाल धाकड़,सत्यनारायण राठौर, प्रिया भारद्वाज, संतोष राठौर, सोनू सोनी आदि उपस्थित थे। ज्ञापन तहसीलदार प्रतिनिधि लिपिक राजेश बैरागी को सोंपा गया।

Related Post