Latest News

अपना मित्र परिषद खटीक समाज का पुस्तकालय उद्घाटन नीमच मन्दसौर में 11 जुलाई को एक साथ

Neemuch headlines July 9, 2021, 2:04 pm Technology

नीमच। अपना मित्र परिषद खटीक समाज राष्ट्रीय मुख्यालय राष्ट्रव्यापी मुहिम के तहत मंदसौर नीमच जिला स्तरीय पुस्तकालय का शुभारंभ 11 जुलाई 21 को दोपहर 1:00 बजे विधिवत तरीके से किया जाएगा! कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुस्तकालय का सादगी से फीता काटकर अतिथि पदाधिकारी शुभारंभ करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर अधिकाधिक सरकारी नौकरियों में चयनित करवाने के उद्देश्य से खुलने वाला जिला स्तरीय पुस्तकालय मैं तकरीबन 100 प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें प्रारंभिक तौर पर उपलब्ध करवाई गई साथ ही जिला स्तरीय पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों के अलावा अन्य संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी हैं। वही पुस्तकालय को शीघ्र ही डिजिटल बनाने के सार्थक प्रयास किए जाएंगे। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण बोरीवाल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मंदसौर और नीमच दोनों जिलों के छात्रों को अभ्यास हेतु पुस्तकें प्रदान की जाएगी उक्त जानकारी बोरीवाल द्वारा दी गई है।

Related Post