रसूखदार नेता कर रहे टीकाकरण केंद्र पर कलाबाजिया, सुबह से लाइन में लगे लोग निराश होकर लौट रहे, बिना टीका लगे ही मोबाइल पर आ रहे मैसेज

Neemuch headlines July 9, 2021, 10:01 am Technology

मनासा। दिंनाक 8 जुलाई को कुकड़ेश्वर वैक्सीनेशन सेंटर पर 250 वैक्सीन आए थे। जो रोज की तरह एक कतार बद्ध तरीके से टोकन बांटकर लगाए जाते हैं। लेकिन अब एक अनोखा मामला देखने में आया वैसे तो गड़बड़ी रोज हो रही है। स्टाफ के अलावा बाहर के कुछ लोग अपना रुतबा दिखाकर वेक्सीन सेंटर पर रोज गड़बड़ी कर रहे हैं ऐसे तीन चार लोग हैं जो ना किसी पद पर है ना कोई बड़ी पहुँच वाले है परंतु अपनी रसूख बराबर जमाये हुए है। बेचारी औरतें सुबह 4:00 बजे से सेंटर पर लाइन लगाकर खड़ी थी 9:00 बजे तहसीलदार मैडम टोकन लेकर आती है और टोकन बटवा कर चली जाती है लेकिन कल 40 से 50 लोग जिनके पास टोकन थे और इनको टीके नहीं लगाये गए और यह कह दिया गया कि वैक्सीन खत्म हो गए। जबकि यह लोग सुबह 4:00 बजे के लाइन लगाकर खड़े थे इनको वैक्सीन लगी भी नहीं और इनके रजिस्ट्रेशन भी मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आ गए। अब ऐसी लापरवाही के लिए क्या किया जाए प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर पूरे मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

Related Post