दावते इस्लामी हिंद ने पोधारोपण किया एवं भारत की सलामती की दुआ की

हबीब राही July 8, 2021, 10:17 pm Technology

जावद। दावते इस्लामी हिंद के डिपार्टमेंट फेजान ग्लोबल रिलीफ फाउंडेशन इंडिया के तहत पूरे हिन्दुस्तान में पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके तहत गुरूवार को जावद नगर के नीमच दरवाजा बाहर की मस्जिद एवं ईदगाह कब्रस्तान में वृक्षारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम पीर-ए-तरीकत व जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल साहब की सरपरस्ती में किया गया। मिडिया से चर्चा करते हुए अहमदाबाद से आए निगरान अमजद अत्तारी ने बताया की दावते इस्लामी की संस्था फेजान ग्लोबल रिलीफ फाउंडेशन इंडिया की ओर से पुरे हिन्दुस्तान में मुल्क को हरा भरा रखने के लिए वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद शहर में पोधारोपण किया गया। गुरूवार को नीमच दरवाजा बाहर की मस्जिद एवं ईदगाह कब्रस्तान में जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल साहब की मोजूदगी में पोधारोपण किया गया। निगरान अमजद अत्तारी ने नागरिको से अपिल की है कि हम भी अपने अपने क्षेत्रों मे वृक्षारोपण करे, साथ ही उसकी देखरेख भी करे। वृक्षारोपण करने से हमारी धरती को भी बहुत ही फायदा होगा। जावद शहर काजी सैयद मोहम्मद आकिल साहब ने बताया की दावते इस्लामी की ओर से नीमच दरवाजा एवं ईदगाह कब्रस्तान पर वृक्षारोपण किया गया। शहर काजी साहब ने बताया की दावते इस्लामी के द्वारा कोरोना काल में पीड़ितो की मदद भी की गई जहां जरूरत थी वहां भोजन एवं सुखा राशन भी वितरण किया गया। इस संस्था द्वारा किसी भी तरह का कोई दिखावा नहीं किया जाता। शहर काजी साहब ने दावते इस्लामी के मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात एवं राजस्थान के निगरान अमजद अत्तारी से कहा की अगर जब भी किसी भी समय हमारी जरूरत लगे तो हमे जरूर बताए, हम मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। गुरूवार को अहमदाबाद से निगरान अमजद अत्तारी एवं इनके साथी जावद तशरीफ लाए, सभी मेम्बरो ने वृक्षारोपण किया। दावते इस्लामी हिन्दुस्तान में काफी अच्छे कार्य कर रही है। जिम्मदारो ने मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब एवं राजस्थान के कई इलाको में वृक्षारोपण का कार्य किया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात भारत में अमन चैन एवं सलामती की दुआ की गई और जो व्यक्ति कोरोना काल में दुनिया से रूखसत हो चुके है उनके लिए भी दुआ की गई। पोधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दावते इस्लामी के मध्यप्रदेश, गुजरात, पंजाब एवं राजस्थान के रिजन निगरान अमजद अत्तारी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर अल्पसंख्यक अधिकारी एवं पंचायत अंसारी समाज के अध्यक्ष लियाकत अंसारी मौजूद रहे।

इस अवसर पर जावद शहर काजी सैय्यद मोहम्मद आकिल साहब, सैयद आदिल रजा, हाफिज समीर, हाफिज उस्मान, निम्बाहेड़ा के हाफिज फारूक निजामी, दावते इस्लामी कोटा जोन अध्यक्ष सद्दाम अत्तारी, अमजद अत्तारी, मुबारिक रंगरेज, राजाबाबु मेवाफरोश, जब्बार रंगरेज, मलिक अंसारी, असलम खान टीवीएस, अशफाक मोमिन, साहिल मोमिन, आकिल कादरी, साबिर मोमिन, मुबारिक मोमिन, अलताफ मोमिन, सोहैल मोमिन, समीर मोमिन, नईम मोमिन, आमिन मोमिन, सरफराज मोमिन, आसिफ मोमिन, हबीब राही, शकिल मिर्जा सहित समाज के गणमान्य नागरिक मोजूद रहे। पोधारोपण कार्यक्रम में इंजीनियर वसीम मंसुरी एवं अबरार रगरेज की सराहनीय भुमिका रही। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Related Post