आज 8 जुलाई को 40 वेक्सीन सेंटर पर 10 हजार लोगों को लगाया जाएगा टीका, कोविशिल्ड की पहली और दूसरी डोज़ लगाई जाएगी

Neemuch headlines July 8, 2021, 12:18 pm Technology

नीमच। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम एल मालवीय ने बताया कि 8 जुलाई गुरुवार को नीमच जिले में 40 वेक्सीन सेंटर पर 10 हजार वेक्सीन डोज़ लगाए जाएंगे। 18 से अधिक ओर 45 से अधिक आयु के सभी लोगों को प्रथम व द्वितीय डोज़ कोविशिल्ड वेक्सीन के लगाये जाएंगे। जिला मुख्यालय नीमच के महिला बस्ती ग्रह सेंटर पर केवल 45 प्लस के लोगो को दूसरा डोज़ ही लगाया जाएगा और हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 2, कन्या शाला केंट नीमच में ऑनलाइन बुकिंग से टीका लगेगा। अन्य सभी केंद्रों पर ऑन स्पॉट पंजीयन कर सीधे जाकर प्रथम डोज़ या द्वितीय डोज़ लगवा सकते है। स्वर्णकार धर्म शाला सब्जी मंडी नीमच व महिला बस्ती में 400-400 डोज़ की उपलब्धता है जहाँ टोकन व्यवस्था से टीके लगेंगे । टोकन वितरण प्रातः 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।।

इन केंद्रों पर होगा 8 जुलाई को टीकाकरण:-

महिला बस्ती ग्रह नीमच, क्रमांक 2 स्कूल, कन्याशाला केंट नीमच, मांगलिक भवन इंद्रा नगर, स्वर्णकार समाज धर्मशाला नीमच, मिडिल स्कूल नीमच सिटी, संजिवनी क्लिनिक बघाना, ग्राम दारू, डुंगलवादा, नेवड़, मुंडला, सावन, लखमी, जेसिंगपुरा, जीरन, मनासा, रामपुरा, कुकड़ेश्वर,बनी, बेवाड़ा, बरड़िया, नलवा, देवरी खवासा, खेड़ली, चचोर, जावद, बोरदिया, बराड़ा, रुपपुरा, दामोदर पूरा, लासुर, तारापुर, उमर, दड़ौली, जनकपुर, झांतला, डीकेन, रतनगढ़, सिंगोली, सरवानिया महराज।

Related Post