नीमच से उदयपुर रेल सेवा कल 8 जुलाई से होगी शुरु, नागरिको के लिए आवागमन होगा आसान

Neemuch headlines July 7, 2021, 5:52 pm Technology

नीमच। लगभग डेढ़ वर्ष से कोविड के चलते संसदीय क्षेत्र आवागमन के सड़क और रेल मार्ग की कठिनाई से गुजर रहा है। कई ट्रेनों को बन्द किया गया जो अब तक चालू नहीं हो पाई, जन प्रतिनिधि यों की उदासीनता के चलते नई ट्रेनों की मांग को तवज्जो नहीं मिली। कोविड प्रथम चरण अनलॉक में कुछ ट्रेनों को शुरू किया पर फिर दूसरी लहर के कहर के बीच स्थगित कर दिया जो अब तक बन्द ही है। रतलाम डीआरएम द्वारा पिछले दिनों रतलाम से चित्तौड़गढ़ तक दौरा किया और तकनीकी, प्रबंधकीय, यात्रियों की सुविधाओं-समस्याओं का आंकलन किया। संकेत देते हुए बताया कि शीघ्र ही जोधपुर- जयपुर- उदयपुर- जसवंतपुर - नई दिल्ली - कोटा- इंदौर -भोपाल आदि स्थानों के लिये यात्री ट्रेन्स चालू होवेगी। कल 8 जुलाई से मंदसौर- नीमच उदयपुर के बीच रेल सेवा शुरू हो रही है। तय शेड्यूल के अनुसार मंदसौर से प्रातः 5:25 से रवाना होकर नीमच पहुँचेंगी 6ः40 पर एवं 11:15 पर उदयपुर पहुंचेगी। वापसी दोपहर 14:25 बजे उदयपुर से रवाना होकर रात्रि 18ः41 पर नीमच एवं19:55 पर मंदसौर आएगी।

यह ट्रेन मुख्य रूप से मालवा अंचल के मंदसौर-नीमच जिलों को जोड़ते हुए मेवाड़ (राजस्थान) के निम्बाहेड़ा-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-मावली-फतहसागर-उदयपुर को जोड़ेगी। अन्य ट्रेनों के भी जल्दी शुरू होने की संभावना बताई गई है। यात्रियों में भी तीव्र उत्सुकता देखी गई है।

Related Post