शहाबुद्दीन बाबा की दरगाह रोड की हालत हुई ख़राब, गड्ढे और पानी से आमजन हो रहे परेशान, स्थानीय जनता को प्रशासन से आस

अफज़ल कुरैशी July 7, 2021, 5:48 pm Technology

नीमच। सड़कों के लिहाज से शाहबुद्दीन दरगाह के इलाकों का हाल बेहाल है। भ्रष्टाचार व सिस्टम में खामियों के कारण भारी-भरकम प्राक्कलन की सड़कें समय से पहले दम तोड़ रही हैं। शर्तों के तहत 5 वर्षो तक संबंधित एजेंसी द्वारा नियमित देखरेख नहीं की जा रही है। इससे इतर विभाग के अभियंता भी ऐसे गंभीर मामलों पर तवज्जो नहीं दिखाते। ऐसे में एक बार सड़क टूटी तो फिर जर्जर होते चली जाती है। नियमित मॉनिटरिग के अभाव के कारण सड़कों का बेहतर रखरखाव नहीं हो पा रहा है। इसका खामियाजा जनता भुगत रही है। खासतौर पर जिले में बाबा शहाबुद्दीन दरगाह शरीफ जाने वाले सड़क की स्थिति दयनीय है। कहते हैं सड़कें किसी इलाके की तरक्की बयां करती है, लेकिन सड़को की जो तस्वीर सामने आई है उससे विकास का अंदाजा भी सहज ही लगाया जा सकता है।आपको बता दें कि सैकड़ों की तादाद में जायरीन जियारत के लिए व ग्रामीण जन इस सड़क से निकलते हैं लेकिन इस सड़क की दुर्दशा देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां दुर्घटना को न्योता देती सड़क की तस्वीर है।

इनका कहना :-

जब इस मामले में हमने नगर पालिका सीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में है मैंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया है एक से दो दिन फिलहाल रोड की मरम्मत करा दी जाएगी वही वहां रोड के टेंडर काम चल रहा है जल्द ही रोड बन जाएगा।

-सी पी रॉय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी

Related Post