Latest News

मनासा विधानसभा में धडल्ले से बढ़ रही चोरी की वारदात, आमजन में फैल रहा खौफ, पुलिस हो रही नाकामयाब

Neemuch headlines July 7, 2021, 5:31 pm Technology

कुकड़ेश्वर। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में लगातार चोरी की वारदातों को लेकर युवा समाज सेवी महेश गुर्जर (नलवा) ने कहा की क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के बावजूद पुलिस के कान पर जूं तक नहीं रैंग रही है। पुलिस के स्लोगन ‘अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास’ के विपरीत चोर गिरोह और क्षेत्र में बन रहे नए नए गिरोह अपने हौंसले बढ़ाते हुए आए दिन लोगों के घर, दुकान और खेत खलियान पर कुओ को निशाना बना रहे हैं। पुलिस चोरों में खौैफ पैदा करने में तो नाकामायाब है ही साथ ही सैकड़ों मामलों में पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान से अभी दूर हैं। पुलिस की असफलता की कहानी कह रहे आकड़ों के मुताबिक गत 2 महीनों में क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में सैंकड़ों चोरियों में चोर का पता तक नहीं लगा पाई है। विगत दिनों ग्राम पंचायत नलवा के ग्राम ढाणी में प्राथमिक स्कूल में चोर गिरोह ने 16 जून रात्रि को चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां से स्कूल के पंखे, एवं खेल सामग्री तकरीबन पांच हजार रुपए के सामान की चोरी की गई। इसके बाद पुनः 19 जून को पिपलिया खुर्द में एक किसान के कुएं से पानी की मोटर चोरी हुई,जिसके बाद से लगातार क्षेत्र में किसानो के कुओं से पानी की मोटर और अन्य सामग्रियां लगातार चोरी हो रही है लेकिन चोर गिरोह अभी तक पुलिस के हाथ नही लग पाया है।

Related Post