जिले में इस जगह चपरासी के भरोसे चल रहा शासकीय चिकित्सालय जिम्मेदार बने मुकदर्शक, आजादी के पहले यहाँ थाना और कोर्ट हुआ करती थी आखिर कब मिलेगी राहत

Neemuch headlines July 6, 2021, 8:26 pm Technology

मनासा। तहसील के समीप ग्राम आतरी माताजी में आजादी के पहले बड़ा हॉस्पिटल होता था अब यहां स्वास्थ्य सेवा में नाममात्र की व्यवस्था उप स्वास्थ्य केंद्र जिसमें चपरासी के भरोसे स्वास्थ्य सेवा है। और एक नर्स है आतरी माताजी की आबादी 8000 से ज्यादा है आसपास के दर्जन गांव का सीधा संपर्क हाथी माता गांव से है प्रसिद्ध चमत्कारी शक्तिपीठ होने से आतरी माताजी ने हजारों दर्शनार्थी प्रतिदिन आते हैं। कोरना काल में यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण जन बहुत परेशान हुए। स्वास्थ्य सेवा समय पर नहीं मिलने से नगर और आसपास में 35 के लगभग मौत हुई है। जिला प्रशासन से निवेदन है, उक्त नगर तहसील मुख्यालय से 27 किलोमीटर दूर पड़ता है। आतरी माता गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र स्वीकृत हो आजादी के पहले इस गांव में तहसील हुआ करती थी थाना हुआ करता था कोर्ट हुआ करती थी अब यहां कोई व्यवस्था नहीं है। और स्वास्थ्य सेवा की तो बिल्कुल ही व्यवस्था नहीं है। स्थानीय नागरिकों ने समाचार के माध्यम से शीघ्र स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करवाने की अपील की है।

Related Post