आश्रम मार्ग से डेम तक का नाला पक्का नहीं होने से किसानो को हो रहा भारी नुकसान

-विनोद पोरवाल July 6, 2021, 8:23 pm Technology

कुकड़ेश्वर। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के तालाब को भरने के लिए पूर्व सरपंच रहते 2002 में कारुलाल भानपिया सरपंच द्वारा आण आश्रम मार्ग से लेकर डेम तक स्वयं की भूमि के साथ आसपास के किसानों की भूमि जनहित को देखते हुए दान में लेकर पानी निकास के लिए नाला बनाया था, लेकिन उक्त नाले को अभी तक संबंधित ग्राम पंचायत से लेकर नगर परिषद के गठन से लेकर आज दिन तक उक्त नाले को पक्का नहीं बनाया गया जिससे उक्त मार्ग के आसपास के खेती किसानों खेत खलीयानो की जमीनों को भारी नुकसान हो रहा है साथ ही पानी के तेज बहाव से किसानों के खेत कट रहे जबकि इस संबंध में आसपास के किसानों व नगर की जनता ने उक्त मार्ग के नाले को पक्का बनाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है उक्त नाला पक्का नहीं बनने से आण आश्रम तक जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पानी निकासी से आसपास के खेत कटने से मार्ग भी अवरुद्ध हो जाता है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण 5 जुलाई को प्रथम तेज बारिश में नाले से तेज बहाव के साथ पानी निकलने से आसपास के खेतों में कटाव कर किनारों पर खड़े बांस की जारे तक गिर गई इससे वर्तमान में मार्ग अवरुद्ध हो गया। नगर परिषद को इस संबंध में पूर्व में भी सूचना किसान दे चुके लेकिन संबंधित इस और अभी तक ध्यान नहीं दे रहे हैं उक्त मांग व जानकारी देते हुए किसान ललित भानपिया दिनेश भानपिया राजू भानपिया बब्बू तमोली अशोक जगदीश आदि किसानों की बहुत सारी जमीन कट चुकी है किसानों की जमीनों को नुकसान हुआ साथ ही मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। उक्त सम्बन्ध में पुर्व सरपंच कारुलाल भानपिया ने बताया कि मैंने नगरहित में सरपंच रहते लोगों से विनती करके उक्त डेम से आश्रम मार्ग पर नाला बनाया जिससे महादेव तलाब को लबरेज भरने से नगर की जल समस्या हल की थी व ये नाला जल स्तर बडाने में सहायक रहा। लेकिन जिसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत उसके बाद नगर परिषद के गठीत होने के आज दिन तक विकास के साथ नगर की पेयजल समस्या हल करने वाले जल संवर्धन के लिए बनाया नाले का पक्का निर्माण जिम्मेदार नहीं कर सके तो यह कौन से विकास की बात करते हैं समय रहते अगर उक्त नाले का पक्का निर्माण नहीं किया गया तो सभी किसानों को मजबूरन नगर परिषद के खिलाफ न्यायालय की शरण लेना पड़ेगी जिसकी समस्त जवाबदारी नगर परिषद की होगी।

Related Post