मनासा में लायंस क्लब का कपडे की थैली वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

Neemuch headlines July 6, 2021, 9:24 am Technology

मनासा। प्लास्टिक बेग फ्री दिवस के अवसर पर लायंस क्लब मनासा द्वारा नगर के सब्ज़ी मंडी चौराहा, नीमच नाका, मन्दसौर नाका पर कपड़े के थैले वितरित किये गए। बतौर मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन ने आमजन को थैले वितरण करते अपील की कि जब भी मार्केट जाए अपने साथ कपड़े की थैली लेकर जाए ताकि पॉलीथिन का उपयोग कम से कम हो इससे हम अपने पर्यावरण की रक्षा कर सकते है साथ ही गोमाता के प्राण की रक्षा कर सकते है। इस पुण्य कार्य हेतु अनुविभागीय अधिकारी मनासा ने अपनी और से एक हजार की नगद राशि क्लब को दी।

क्लब द्वारा इस अवसर पर अपने शहर को न करे मैला, साथ मे ले कर जाए थैला लिखे स्लोगन की 750 थैले वितरित किये और इस क्रम को जारी रखने की घोषणा की।

इस अवसर पर लायंस क्लब के झोन चेयरमैन रमेश मुंदड़ा, अध्यक्ष डॉ राजेश पाटीदार, सचिव एम.के.डे, उपाध्यक्ष प्रद्युम्न मारू, कोषाध्यक्ष महेश राठी, अशोक मालपानी, प्रकाश झंवर, दिनेश झंवर, के. सी. कामरिया, बी.के.कुमावत, अनूप व्यास, नितिन जैन, ललित मुंदड़ा, शैलेन्द्र जैन, अश्विन सोनी मौजूद थे।

Related Post