लम्बी खेच के बाद राहत की बारिश, किसानो के मुरझाये चेहरे खिले

विनोद पोरवाल July 5, 2021, 10:01 pm Technology

कुकड़ेश्वर। आसमान से आषाढ बुदी एकादशी को हुई राहत की बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली क्योंकि किसानों ने उतरते जेठ माह में हुई बारिश के बाद अपने खेतों की हकाई जुताई कर खेतों में बौवनी कर दी थी उसके बाद लंबी बारिश की खेंच के बाद फसलें सूखने की कगार पर हो गई थी। इस महंगाई व कोरोना की मार से पहले किसान परेशान था और ऊपर से बारिश नहीं होने से किसान कर्ज में डूब कर मंहगे बीज बो कर चिंतित हो चुका था लेकिन 5 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे करीब तेज हवा के साथ तेज बारिश ने राहत की सांस दी आसमान से हुई राहत की बारिश से मुरझाये किसानों के चेहरे खिले एवं एवं खेतों में सुख रही फसलों को नव जीवन मिला साथ ही बाकी बची बोवनी भी इस बारिश के बाद हो जाएगी। समाचार लिखे जाने तक अच्छी बारिश चल रही थी इस बारिश से आमजन ने उमस भरी गर्मी से राहत ली एवं सभी के चेहरे खिले।

Related Post