Latest News

बाइक और कार की जोरदार प्लस बाइक सवार महिला की मौके पर मौत

Neemuch headlines July 3, 2021, 1:20 pm Technology

नीमच। नीमच समीप महू नसीराबाद हाईवे रोड बरखेड़ा फंटे के पास तेज गति से आ रही कार क्रमांक MP 09 CA 6661 ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर दंपत्ति सहित एक बेटी सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर शांति बाई पति मनोहर लाल सेन की घटनास्थल पर ही दुखद मृत्यु हो गई एवं मनोहर लाल सेन उम्र 52 वर्ष एवं इनकी पोती अव्या सेन उम्र 5 वर्ष को गंभीर चोटे आई घटना के तुरंत बाद मनोहर लाल एवं अव्या को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया वही घटना की जानकारी देते हुए नीमच सिटी थाने में पदस्थ एएसआई कन्हैया लाल सोलंकी ने बताया कि कार सवार चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। मामले की जांच की जा रही है मृतका शांति बाई का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है आगे का अनुसंधान जारी है।

Related Post