1जुलाई नेशनल डॉक्टर्स डे रोटरी डॉयमंड क्लब द्वारा हुआ जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का सम्मान

Neemuch headlines July 2, 2021, 9:33 am Technology

नीमच। कोरोना महामारी के दौरान जिला चिकित्सालय नीमच के चिकित्सकों द्वारा महत्वपूर्ण सेवाएं दिन रात दी गयी, अपनी जान पूरे समय जोखिम में डालकर भी जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने पूरे तन मन से आम जन को हर संभव मदद की। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नीमच शहर की अग्रणी समाज सेवी संस्था रोटरी डॉयमंड द्वारा 1 जुलाई को "नैशनल डॉक्टर्स डे" के अवसर पर रोटरी डॉयमंड पार्क में सम्मान समारोह आयोजित किया गया,जिसमे जिला चिकित्सालय के MBBS, MD , BDS, आयुष चिकित्सकों को उनकी सेवाओं के लिए रोटरी डॉयमंड द्वारा समानित किया गया! इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डॉ महेश मालवीय, डॉ बी एल रावत, डॉ महेंद्र पाटिल, डॉ सम्यक गांधी, डॉ रवीना पाटीदार, डॉ आकृति टोंग्या, डॉ श्वेतांगी मित्तल डॉ राजेश धाकड़ एवं सभी आयुष डॉक्टरों को फूलमाला एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया! जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष राहुल खंडेलवाल ने बताया कि

1जुलाई को रोटरी के नवीन सत्र की शुरआत "नेशनल डॉक्टर्स डे" सम्मान समारोह के रूप में मनाने के साथ कि गयी!

आगे जानकरी देते हुए बताया गया कि कोरोना काल के दौरान भी रोटरी डॉयमंड ने अपनी हर संभव मदद जनहित मे की एवं आगामी दिनों में भी रोटरी डॉयमंड परिवार जरूरतमंद एवं पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हरदम तत्पर रहेगा!

क्लब परिवार की ओर से क्लब के कोषाध्यक्ष गोविंद सैनी पूर्व अध्य्क्ष हेमंत भंडारी, कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग (बामनबर्डी) कमल आंजना, सौरभ शर्मा, सुनील सोनी, पंकज मूंदड़ा, लोकेंद्र अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, शिव प्रकाश सोमानी, करणवीर सिंह, समर्पण खिंचा आदि मौजूद रहे! कार्यक्रम के संयोजक दीपक ऐरन, प्रवीण गोदावत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन पूर्व अध्य्क्ष दीपक मूंदड़ा ने किया एवं आभार क्लब सचिव गोपाल शर्मा ने व्यक्त किया!

Related Post