झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के बच्चों में जगा रहे शिक्षा की अलख, चाइल्ड रिलीफ मिशन का कार्य प्रशंसनीय है-श्रीमती सरोज गांधी

Neemuch headlines July 1, 2021, 4:50 pm Technology

नीमच। चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी बस्ती में निवासरत गरीब बेसहारो मजदूर परिवारों के बच्चों को विगत तीन वर्षों से फाउंडेशन के सदस्य निस्वार्थ भाव से शिक्षा के प्रति जागरूक करने में जुटे हुए हैं,

फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चौधरी ने बताया कि शहर में कई जगह झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बेसहारो परीवार के बच्चे जिनके माता-पिता मजदुरी पर निकल जाते तो ये बच्चे अकेले रह कर इधर उधर घूम कर पन्नी, पोलेथिन,थेलिया,बिन कर अपना गुजारा करते हैं तो कुछ बच्चे झाडु पोंछा,बर्तन मांजने का कार्य करते हैं,तो कुछ बच्चे भीख मांगते फिरते हैं ऐसे बच्चों के जीवन में खुशियां एवं मुस्कान लाने एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से फाउंडेशन का गठन किया गया जिसमें संस्था के सदस्य स्वयं अपने खर्च से इन मासूम बच्चो को शिक्षा प्रदान कर इनका जीवन संवारने का का संकल्प लिया है!

 संस्था के सदस्य इन बच्चों को शिक्षा के साथ ही इन्हें समय समय पर खिचड़ी दुध,बिस्कुट एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की जाती है ताकि इन बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही इनका विद्या ग्रहण में मन लगा रहे, फाउंडेशन द्वारा अब तक 10 -12 बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें शासकीय विद्यालयों में दाखिल कराया गया है,हमारा यही प्रयास है कि इन बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले एवं ये पढ़ लिखकर कुछ बन सके,फाउंडेशन द्वारा बुधवार दिनांक 1 जुलाई 21 को स्कीम नं 36 के झुग्गी झोपड़ी बस्ती में निवासरत बेसहारा गरीब परिवार के बच्चों को अपनी पाठशाला के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इनर व्हील क्लब नीमच की अध्यक्ष श्रीमती सरोज गांधी सचिव सीमा अरोरा एवं क्लब के पदाधिकारी भी इस सेवा कार्य से प्रभावित होकर बच्चों के बीच खुशीयों की मुस्कान बांटने पहुंचे,इनर व्हील क्लब नीमच द्वारा बच्चों को ड्राइंग कापी,पेन ओर बिस्कुट वितरित किए गए इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष सरोज गांधी ने बच्चों से शिक्षा के प्रति जानकारी ली एवं उन्हें आगे बढ़ने हेतु जागरूकता का संदेश देते हुए बताया कि ये बच्चे पढ़ लिखकर आने वाले समय में देश के नवनिर्माण में महति भुमिका निभाएंगे,में चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन के कार्य की प्रशंसा करती हु। विशेष कर फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चोधरी,वरिष्ठ सदस्य किशोर बागड़ी, चंदा सालवी, पुजा, प्रियंका जो अपना समय निकाल कर इन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की आई एस ओ रागिनी कालरा, पी डी सी संगीता जोशी, सदस्य शोभा तोतला, फाउंडेशन के अनुप चोधरी, संस्था सरक्षक किशोर बागड़ी, श्रीमति चंदा सालवी, सुश्री पुजा मिश्रा, सुश्री शिविका गर्ग, प्रियंका आदि उपस्थित थे!

Related Post