विभागीय आदेश को ठेंगा दिखाकर प्राचार्य ने काटा अतिथि विद्वानों का वेतन, अतिथि विद्वानों में आक्रोश, कैबिनेट मंत्री से की शिकायत

Neemuch headlines June 29, 2021, 10:15 pm Technology

नीमच/जावद (निप्र)। शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय जावद की प्राचार्य ने उच्च शिक्षा विभाग के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अतिथि विद्वानों का 2 माह का वेतन काट दिया है। इससे अतिथि विद्वानों में असंतोष है, उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से इस मामले की शिकायत की है। मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग का स्पष्ट आदेश है कि महाविद्यालयों में कार्यरत अतिथि विद्वानों को मां अप्रैल में 22 दिवस एवं माह मई में 24 दिवस के मान से वेतन भुगतान किया जाएगा। इसी आधार पर ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रीवा सहित प्रदेश के कई जिलों में अतिथि विद्वानों का वेतन भुगतान किया जा चुका है। लेकिन शासकीय महाविद्यालय जावद की प्राचार्य डॉ प्रतिभा कोठारी ने अस्पष्ट नियमों का हवाला देते हुए वेतन भुगतान में असमर्थता जाहिर कर दी। नतीजा यह कि अतिथि विद्वानों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अतिथि विद्वानों ने इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन से वेतन भुगतान की मांग की है, साथ ही मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को समस्या से अवगत कराया। अतिथि विद्वानों ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन ने किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं रोके जाने अथवा नहीं काटे जाने के आदेश जारी किए हैं, इसके बावजूद महाविद्यालय की प्राचार्य मनमानी करने पर आमादा है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि वेतन भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो अतिथि विद्वान उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Related Post