Latest News

जीरन तहसील की राबड़िया पंचायत का शतप्रतिशत टिकाकरण।

Neemuch headlines June 28, 2021, 10:21 pm Technology

जीरन। राबड़िया ग्राम पंचायत ने कोरोना काल में भी बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। पूरे कोरोना काल में राबड़िया ग्राम के नागरिकों ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए एक आदर्श ग्राम पंचायत का परिचय दिया जिसके परिणाम स्वरूप पूरे कोरोना काल में एक भी व्यक्ति कोरोना प्रभावित नही हुआ।और ना ही कोरोना से किसी की मृत्यु हुई। बीते तीन महीने के समय में किसी की नॉर्मल डेथ भी नहीं हुई।जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया महोदय के आदेश पर जब गांव में कोरोना का टेस्ट करवाया गया जिसमें एक भी पोजेटिव केस नही आया।यह एक बहुत ही अच्छा प्रयास रहा है ग्राम पंचायत राबड़िया का।

भारत सरकार द्वारा 21से 30 तक चलाये जा रहे टिकाकरण अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत राबड़िया जिसकी कुल जनसंख्या 1009और कुल वोटर 791 जिनका टिकाकरण कुल चार दिन चला 21 जून 24 जून 26 जून 28 जून ,इन चार दिन में कुल 18 प्लस के लिए 800 डोज लगाए गए जो की राबड़िया का 100% टिकाकरण पूर्ण हुआ।

पूरे कोरोना काल में ओर सरकार द्वारा चलाये जा रहे टिकाकरण अभियान में सरपंच सोहनलाल सालवी, सचिव विजय कुमार जैन, सहायक सचिव विमलेश शर्मा, हल्का पटवारी सिमा पॉवर, ए एन एम श्यामलता जागडे,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधुबाला पाटीदार,आशा कार्यकर्ता रेखा पाटीदार,वालेटर किशोर दास बैरागी, दिनेश पाटीदार, शुभम बैरागी, शुभम पाटीदार, सदस्य दिनेश पाटीदार, मनोहर पाटीदार, देवीलाल मेघवाल,कोटवार जमनालाल सेन, चौकीदार गोविंद सालवी आप सभी के सहयोग से ग्राम पंचायत राबड़िया में डोर टू डोर सर्वे कर मतदाता सूची की सहायता से जानकारी प्राप्त कर शत प्रतिशत टिकाकरण करवाने सफल प्रयास किया गया।

Related Post