Latest News

नीमच जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने बढ़ते डीजल की कीमतों को कम करने को लेकर केंद्र सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

Neemuch headlines June 28, 2021, 8:03 pm Technology

नीमच। डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर जिला ट्रांसपोर्ट सहित प्रदेश और देशभर के ट्रासंपोर्ट एसोशिएसन ने आज का दिन काला दिवस के रूप में मनाया है। साथ ही डीजल के दामों को कम करने को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। जानकारी के अनुसार ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली का कहना है कि हम लंबे समय से लगातार ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं को अधिकारियों और सरकार के सामने रखते आए है। लेकिन हमारी समस्याओं को जानने के लिए किसी के पास कोई समय नहीं है। आज डीजल की बढ़ती कीमतों ने हमारी समस्याओं को और बढ़ा दिया है। इसी कारण आज के दिन को हम काला दिवस के रूप में मना रहे है। इसी क्रम में नीमच जिला ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश गुर्जर के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने भी जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल से मुलाकात की, और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने भी केंद्र सरकार से मांग की है कि डीजल की बढ़ती कीमतों मेें रोक लगाते हुए 40 से 50 रूपये प्रति लीटर तक कम की जाए, और ट्रांसपोर्टरों की हालत को देखते हुए 6 माह के लिए ईएमआई मोरेटोरियम की घोषणा की जाए, सभी मांगों पर सरकार अपना ध्यान आकर्षित करें। आपकों बता दें कि जिला, प्रदेश और देशभर के ट्रांसपोर्टरों ने ज्ञापन सौंपते समय साफतोर पर यह चेतावनी भी दी है कि यदि जल्द से जल्द डीजल के दामों में गिरावट नहीं की जाती है, तो उनके वें सड़कों पर उतरेंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष महेश गुर्जर (वीरू), सचिव विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष नरेन्द्र नागदा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र तम्बोली और सह सचिव सुधीर वालुजकर सहित बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

Related Post