धर्म और आस्था के बड़े धाम श्री साँवलिया जी मंदिर के दर्शन आज से हुए प्रारंभ

Neemuch headlines June 28, 2021, 7:03 pm Technology

नीमच। राजस्थान राज्य के चित्तोड़गढ जिले के मण्डफिया धाम सांंवलियाजी में कोरोना - संक्रमण काल एवं लाकडाउन के समय से बंद कर दिए गये थे। श्री सांवलिया सेठ के दर्शन आज 28.06.2021 से चालू हो गए हें। अब भक्तो को राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही दर्शन करने होंगे! कृष्ण धाम सांवलिया जी के मंदिर के आज से दर्शन के लिए प्रारंभ हुए जिसमे दर्शन का समय प्रातः 5:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक का तय हुआ है। वही मंदिर प्रशासक एडीएम चित्तौड़गढ़ ने कहा है कि सप्ताह में 6 दिन भगवान् के दर्शन होंगे और रविवार को दर्शन के लिए पट बंद रहेगें।

Related Post