Latest News

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी व नगर परिषद कर्मचारियों का सम्मान 

गिरिराज बंजारिया June 27, 2021, 12:50 pm Technology

जब सब घरों में रहे, तब पत्रकारो ने बाहर योद्धा बनकर लोगो की सेवा की - विधायक राणा

आगर मालवा। विश्व आपदा में संकट के समय जब सब लोग अपने-अपने घरों में रहे तब आप लोगो ने कोरोना योद्धा बनकर लोगो की सेवा की है। और इसी का परिणाम है कि आज हम सब काफी हद तक सुरक्षित है। लेकिन अभी खतरा टला नही है सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। जागरूक बनकर शासन के नियमों का पालन कीजिए। उक्त बात 26 जून शनिवार को सुसनेर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा स्थानीय पुलिस थाना परिसर में आयोजित पुलिसकर्मियों व नगर परिषद कर्मचारियों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए विधायक राणा विक्रमसिंह ने कही। कार्यक्रम में एडिशनल एस पी नवलसिंह सिसोदिया ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि लॉक डाउन में लोगो को मास्क लगवाने व नियमो का पालन करवाने के लिए चलानी करवाई करने ओर कारवाई पर प्रभावशील लोगो के फोन आने पर दोनो को समझाने का कार्य करते हुए नियमो का पालन करवाया गया। आपको बता दे कि कार्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया, सांसद प्रतिनिधि महेश शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, नगर परिषद सीएमओ चिंतामण व्यास, मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, आगर ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप जैन ने भी सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने उपस्थितों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराने में सहयोग के लिए अपील की। इस दौरान कोरोना काल मे योद्धा बनकर सेवाकार्य करने वाले अतिथि सहित उपस्थित नगर परिषद व पुलिस विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों का प्रशस्ति पत्र के साथ श्रीफल व उपहार भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का स्वागत भाषण श्रमजीव पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी ने दिया। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर एसडीएम के एल यादव, एसडीओपी नाहर सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि डॉ गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत, समाजसेवी चतुर्भुजदास भूतड़ा, नायब तहसीलदार देवेन्द्र धनगढ़, थाना प्रभारी सजंय सिंह राजपूत उपस्थित रहे। संचालन संयुक्त सचिव जितेन्द्र सावँला ने किया तथा आभार संघ के सचिव राकेश बिकुन्दीया ने माना। इस अवसर पर पुलिसकर्मी, नगर परिषद के कर्मचारी व सभी पत्रकारगण मोजूद रहे।

विधायक ने किया पत्रकारों का सम्मान:-

कार्यक्रम के अंत में कोरोना काल मे प्रशासन के साथ मैदान में रहकर पल पल की खबरों, सूचनाओ एवं समस्याओं से शासन प्रशासन के जिम्मदारों व आमजन को अवगत कराने वाले सभी पत्रकारों का विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा अपनी ओर से श्रीफल व साफी भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मानित किए गए पत्रकारो में वरिष्ठ पत्रकार विष्णु भावसार, रजनीश सेठी, अभय जैन, मोहम्मद अफजल बेग, जफर खान, राहुल जोशी, गिरिराज बंजारिया, आशिकहुसेन मंसूरी, प्रेस फोटोग्राफर युगल परमार, जगदीश पुष्पद आदि का सम्मान किया गया।

Related Post