Latest News

चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन ने बाल आश्रय- ग्रह "किलकारी" परिसर में किया पोधारोपण

Neemuch headlines June 26, 2021, 9:43 pm Technology

नीमच। स्वच्छता एवं पर्यावरण हमारे स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक, प्रदुषित वातावरण से कई प्रकार की खतरनाक बिमारियां एवं संक्रमण फैलता है, हमारा शहर स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदुषण मुक्त हो इसी उद्देश्य को लेकर शहर की सामाजिक संस्था चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन(पर्यावरण संरक्षण)नीमच द्वारा विगत एक माह से निरन्तर पोधा रोपण कार्य में जुटी हुई है। संस्था अध्यक्ष अनुप चोधरी ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण की महामारी में कोरोना पीड़ितों को शुद्ध वायु आक्सिजन के लिए भागदौड़ करनी पड़ी थी। प्रकृति ने भी प्राणी जगत को यह संदेश दे दिया है कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना प्राणी जगत के लिए ख़तरनाक है। इसी उद्देश्य को लेकर संस्था के वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी किशोर बागड़ी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इस वर्षाकाल में अधिक से अधिक पोधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया, एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्था द्वारा शुक्रवार दिनांक 25 जुन 21 को शाम 5 बजे रेडक्रास बाल आश्रय- ग्रह (किलकारी) परिसर में फलदार, छायादार, फुलदार एवं औषधि के 11 पोधे अमरुद, अनार, अमलतास, अर्जुन आदि के रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर रेडक्रास बाल आश्रय-ग्रह किलकारी के प्रभारी अधिक्षक प्रमोद कटारा, काउंसलर भागवंती कुमरावत, लेखापाल मुकेश नागोर एवं संस्था अध्यक्ष अनुप चोधरी, पर्यावरण प्रेमी वरिष्ठ मार्ग दर्शक किशोर बागड़ी, जन अभियान परिषद जिला पंचायत के पवन कुमरावत, श्रीमति चन्दा सालवी, जया सोनी, पुनम चन्द्र अंकित सोनी, ललित परिहार, सुनील हेर, वरुण सिंह चौहान हाऊस किपर आदि ने श्रमदान कर पोधारोपण अभियान में सहभागिता निभाई। उक्त जानकारी संस्था संयुक्त सचिव महेश सुत्रकार द्वारा दि गई है!

Related Post