Latest News

विधायक मारू ने दी कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओ को सौगात,10 लाख की लागत से बना डोम शेड, साथ ही किया पौधरोपण

Neemuch headlines June 26, 2021, 9:37 pm Technology

मनासा। भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से जन्म जयंती तक प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार आज कोर्ट तहसील परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू द्वारा किया गया। कोर्ट तहसील परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम पश्चात मनासा बार एसोसिएशन द्वारा विधायक माधव मारू के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते कहा आपके द्वारा विधायक निधि से दिए दस लाख रुपयों से निर्मित डोम भारतीय जनता पार्टी के विकास के रथ में शुमार माना जावेगा। इनके द्वारा निरन्तर क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जा रहा है। विगत कोरोना संक्रमण के दौरान आपने अपने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया और साथ ही विधायक निधि पच्चीस लाख आक्सीजन प्लांट निर्माण में आपकी अहम भूमिका क्षेत्र की जनता सदा याद रखेगी। आक्सीजन प्लांट के साथ ही आपके द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में आने वाले स्ट्रुमेंट दवाईया आदि के लिए दस लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से देकर क्षेत्र की जनता की जान की रक्षा में अहम भूमिका निभाई और आपके सहयोग लगन से क्षेत्र की समाजसेवी संस्थाओ दानदाताओ ने प्रेरणा स्वरूप दान देकर मनासा आक्सीजन प्लांट के आपके दृढ़ निश्चय में सहयोगी दिया मनासा बार एसोसिएशन ने विधायक मारू का आभार व्यक्त किया। विधायक निरन्तर विकास के पथ पर क्षेत्र प्रदेश में अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे। इस अवसर पर विधायक माधव मारू के साथ वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर सुनील यजुर्वेदी बार अध्यक्ष महावीर जोशी मंडल महामंत्री सत्यनारायन सोडानी बार एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों सहित भाजपा नगर के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।

Related Post