Latest News

कांग्रेस नेता दिनेश राठौर मामले में आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने व थाना प्रभारी डांगी को हटाने की मांग को लेकर जिले सहित मनासा के कार्यकर्ताओ ने किया थाने का घेराव

Neemuch headlines June 25, 2021, 8:02 pm Technology

मनासा । कल हुए दिनेश राठौड़ अपहरण कांड मे आज नया मोड़ आ गया है। कॉंग्रेस व भाजपा आमने सामने हो गए है। नीमच जिले के कॉंग्रेस कार्यकर्ता आज दोपहर में रामपुरा नाके पे एकत्र हो कर विधायक व थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ नारे लगाते हुए थाने पे पहुचे व थाने के अंदर ही टी. आई. के खिलाफ नाम लेकर नारे लगाए गए व थाने का घेराव कर दिया। कार्यकर्ताओ का कहना है कि आज सुबह से थाने पे रिपोर्ट दर्ज करवाने व दिनेश के बयान करवाने पहुचे पर विधायक के दबाव के कारण कोई भी रिपोर्ट दर्ज नही कर रहा है। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार में किस तरह पुलिस अपराधियो को संरक्षण दे रही है। इसी से आक्रोशित होकर कार्यकर्ताओ ने थाने का घेराव कर एक ज्ञापन एसडीओपी संजीव मुले को देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है ।साथ ही टीआई के.एल.डांगी को तत्काल यहाँ से हटाकर निष्पक्ष जांच की मांग की। अगर श्याम 6 बजे तक कार्यवाही नही की गई तो जिले सहित पूरे प्रेदेश के थानों के घेराव किया जावेगा व विधान सभा मे भी इस मामले को उठाया जावेगा। इस घेराव में उपस्थिति दर्ज कराने जिला कॉंग्रेस के अध्यक्ष अजित कांठेड़, प्रदेश सचि व उमरॉवसिंग गुर्जर, मंदसौर से कॉंग्रेस नेता जोकचंद, कार्यकारी अध्यक्ष पालीवाल, प्रदेश महामंत्री मंगेश संघई, पूर्व ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष इन्दरमल पामेचा, दीपक गेहलोद, रामप्रसाद कसेरा, किसान नेता सुरेश धनगर, श्याम सोनी गोपाल मुंदड़ा, मंगल पाटीदार,गोपाल विजय वर्गीय, मनोरम मुंदड़ा,उषा सचदेवा, मुन्नी रावत, मोना शर्मा, मंजू नाथ सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post