Latest News

मामला कांग्रेस नेता दिनेश राठौर पर हमले का, एसपी को ज्ञापन सौंप हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की, कार्रवाई नहीं हुई तो होगा जंगी आंदोलन-ओम दीवान

Neemuch headlines June 25, 2021, 6:17 pm Technology

कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश राठौड़ पर हुए जानलेवा हमले के बाद कांग्रेसजनों में गहन आक्रोश

नीमच । मनासा के कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ता दिनेश राठौर पर गुरुवार की साय काल अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिससे दिनेश राठौड़ को गंभीर चोटें भी आई है । इस दौरान हमलावरों ने दिनेश से रुपए व मोबाइल भी छीन लिये। इस घटना के बाद पूरे नीमच जिले में जहां कांग्रेस जनों में गहन आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं प्रदेश स्तर पर भी कांग्रेसी नेताओं द्वारा इस घटना की भर्त्सना की जा रही है। दिनेश राठौड़ पर हुए हमले के बाद नीमच में जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान के साथ में कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय पहुंचा जहां नीमच एसपी सूरज कुमार से प्रत्यक्ष मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर दिनेश राठौड़ पर हमला करने वाले अज्ञात लोगों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की गई । साथ ही इस संबंध में दोषियों पर कार्यवाही नहीं होने पर जंगी आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष ओम दीवान, ब्रजेश मित्तल ने एसपी से चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रकार से जानलेवा हमला करना निंदनीय व शर्मनाक कृत्य है। इस प्रकार की हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। आप शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही करें । यदि शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला कांग्रेस जंगी आंदोलन करेगी जिसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन देते समय जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेश मित्तल, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अनिल चौरसिया, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश पोरवाल, जिला कांग्रेस के महामंत्री मनीष चांदना, पूर्व पार्षद सईद भाई काले, इकबाल कुरैशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदकिशोर लाला भैया यादव, युवा नेता रोहित खैर सोनू यादव आदि उपस्थित थे । सभी ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओम दीवान व बृजेश मित्तल ने एसपी कार्यालय में उपस्थित जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के संज्ञान में भी यह मामला लाया।

Related Post