Latest News

नीमच जिले में अवैध रेती के डंपर धड़ल्ले से निकल रहे, जिले की ग्रामीण सड़कों को छलनी कर चुके रेत माफिया

Neemuch headlines June 25, 2021, 5:42 pm Technology

पिपलिया रावजी मनासा मार्ग पर ग्रामीणों ने खड़े करवा दिए थे 5 रेती के बड़े डम्पर

मनासा। नीमच जिले में अवैध अतिक्रमण का कारोबार बड़े जोर शोर से चल रहा है देर रात रेत माफियाओं के अड्डे पर बड़ी संख्या में नीमच जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजर रहे हैं। ऐसे में पूर्व में कनेरा घाटा राजस्थान से होती हुई रेत के डंपर पर अठाना जावद क्षेत्र की तरफ निकल रहे थे जिसमें तारापुर की सड़कें बदहाल कर चुके हैं। वहीं अब इन दिनों रेत माफियाओं ने नया रास्ता ढूंढते हुए मोरवन लासुर होते हुए पिपलिया रावजी होकर मनासा की तरफ अपना रुख किया है। ऐसे में लासूर पिपलिया रावजी के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ठिकाना पिपलिया रावजी के रावले दिग्विजय सिंह जी ने इस मामले में कई बार अधिकारियों को सूचित भी किया परंतु जब पानी सर के ऊपर निकल गया तो कल लगभग 15 से 20 ग्रामीणों ने पिपलिया रावजी मनासा मार्ग पर 5 रेती के डंपरों को खड़ा करवा दिया। डम्पर चालको के पास बिल्टी के कागज भी नहीं थे साथ ही भारी मात्रा में डंपर ओवर लोड थे। इस दौरान रेती से भरे अवैध डम्पर लगभग 2 घंटे तक रोड पर ही खड़े रहे। ग्रामीणों ने समाचार के माध्यम से खनिज अधिकारी से अनुरोध किया है कि मनासा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर अवैध रूप से निकल रहे रेती के दम पर ऊपर उचित कार्यवाही करें।

Related Post