Latest News

भारतीय लोकतंत्र के छियालिसवे काला दिवस के अवसर पर मीसा बंदियों के सम्मान समारोह आयोजित हुआ

Neemuch headlines June 25, 2021, 3:55 pm Technology

मनासा। आज के आपातकाल के काला दिवस के अवसर पर क्षेत्र के विख्यात अधिवक्ता घनश्याम विजयवर्गीय का सम्मान क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने जिला पदाधिकारियो भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ उनके निवास पर जाकर माला पहनाकर व शाल श्रीफल के साथ पार्टी द्वारा दिये सम्मान पत्र को भेंट किया। इस अवसर पर विधायक माधव मारू ने किस तरह लोकतंत्र का गला घोंटकर राष्ट्रीयता की भावना को जाग्रत कर रहे हजारो नेताओ अभिनेताओं विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं नेताओ को जेलो में अकारण ठूस दिया कई नेताओं को छह माह से दो वर्ष तक जेलों में बंद रखा गया न्याय पालिका की अवहेलना कर देश मे ज्यादतिया की गई इसका कार्यकर्ताओ को विस्तार से बताया। इस अवसर पर मीसा बंदी घनश्याम विजयवर्गीय ने उस दौरान हुवे अत्याचारों की यादें भावुक होते व्यक्त करते कहा ये सम्मान मेरा नही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता का सम्मान है आज मुझे काफी खुशी हो रही जिस प्रकार स्वयं सेवकों के बलिदान को याद कर उनका सम्मान हमारी भारतीय संस्कृति की मिसाल दिख रही है। सम्मान समारोह में जिला महामंत्री राजेश लढ़ा ने सम्मान पत्र का वाचन करते हुए घनश्याम विजयवर्गीय को विधायक माधव जी मारू के साथ सामूहिक रूप से सौपा। इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू के साथ जिला महामंत्री राजेश लढ़ा जिला उपाध्यक्ष पुष्कर झंवर बंसीलाल राठौर मंडल अध्यक्षद्वय कैलाश पुरोहित अध्यक्ष दीनदयाल मंडल, मदन रावत अध्यक्ष कुकड़ेश्वर मंडल, प्रद्युम्न मारू, अजय तिवारी, सत्यनारायण सोडानी, आशीष सारडा, संजय सहगल, अश्विन सोनी, योगेंद्र चौधरी, घनश्याम मोरी, रवि उपाध्याय के साथ भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारीगण भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post