Latest News

अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया लेकिन पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रही वेक्सीन

विनोद पोरवाल June 24, 2021, 8:03 pm Technology

  कुकड़ेश्वर। नगर में शासन प्रशासन ने बहुत ही जोर शोर से टीका करण महा अभियान के तहत प्रचार प्रसार कर 21 जून को शुभारंभ किया गया व इसी के साथ कुकड़ेश्वर में दो सेंटर खोले था जो मात्र शुभारंभ तक सीमित व टीके की आवक कम कर दी साथ ही नये सेंटर भी बंद कर केवल शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल पर ही टिके भेजे और वह भी  नाम मात्र के इसके चलते नगर की महिला व पुरुष व आसपास के ग्रामीण सेंटर पर आकर 3 से 4 घंटे लाइन में लगने के बाद टीके लगवाने के लिए टोकन प्राप्त न होने से मायुस हो कर सरकार को कोसते रहे क्योंकि शासन द्वारा 100 टीके ही भेजे जबकि लोगों का कहना है कि पहले तो अभियान चलाकर प्रचार प्रसार किया गया और बाद में शासन प्रशासन द्वारा टीके नहीं भेजने से मजदूर महिला एवं पुरुष परेशान हो रहे एवं इसकी जानकारी शासन प्रशासन को नगर व गांव में अलाउंस व समाचार पत्रों द्वारा 1 दिन पूर्व दी जानी चाहिए टीके लगाने आये व्यक्तियों बताया सुबह 8 बजे से लाईन में लगने के बाद निराशा होकर घर जाना पड़ रहा व उनमें भारी आक्रोश देखा गया नगर के महिला एवं पुरुषों ने कहा कि दोनों सेंटर को चालू किया जाए क्योंकि अब सेंटर पर दूसरा डोज लगाने के लिए भी लोगों की भीड़ आने लगी इस संबंध में मनासा एसडीएम मनीष जैन से चर्चा करने पर टीके बडाने की बात कहीं नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे ने कहा कि अगली बार से हम जानकारी सार्वजनिक करेंगे एवं टीके की मांग को लेकर हम प्रशासन को अवगत करवाएंगे जिससे कि यहां पर भीड़ ना लगे एवं बिना  टिका लगाए कोई भी महिला पुरुष वंचित न रहे ऐसी व्यवस्था हम करवाएंगे।

Related Post