Latest News

जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल एवं पुष्पा चोरसिया के प्रयास से बिना माँ के दो बच्चों को मिला छात्रावास

रमेशचंद्र राठोर June 24, 2021, 8:00 pm Technology

नीमच। पुष्पा चौरसिया जो कि एक समाज सेवी विचार रखने वाली महिला है। इन्हीं संस्कारो के चलते एक निर्धन परिवार के बिन माॅ के दो बच्चे आदित्य व कुलदीप पिता अनिल बलाई निवासी एकता कोलोनी नीमच

लगभग एक वर्ष से पुष्पा चौरसीया के सानिध्य में है,

इन्हीं के साथ रह रहे हैं।

इनके जीवन के विकास हेतु यथासंभव हर कोशिश करते हैं

पूर्व में भी अनेक सामाजिक संगठनों व कार्यकर्ताओं से इन बच्चौं के लिए बात की पर सिर्फ आश्वासन ही प्राप्त हुए

एक वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान भव्या मित्तल को समाजसेवी पुष्पा चौरसिया एवं प्रदीप राव मराठा के विशेष निवेदन पर जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने तुरंत बच्चों के भविष्य हेतु निर्णय लिया ओर बच्चो को हॉस्टल में भर्ती करने व शिक्षा संबंधित उचित आदेश दिए।

इनका कहना:-

विपरीत स्थितियों से गुजर रहे सभी परिवारों से भी निवेदन किया कि वह अपने बच्चो के भविष्य को सुधारने हेतु शिक्षा का महत्व समझें व हॉस्टल में बच्चो को भर्ती कर बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनावे। सोमवार से इंदीरानगर, हाट मैदान,पन्नी बीनने वाले बच्चों को भी कोठी स्कूल बालक छात्रावास में भर्ती किया जाने का प्लान है।

-श्रीमती भव्या मित्तल सीईओ जिला पंचायत नीमच

Related Post