Latest News

मनासा प्रेस क्लब की अभिनव पहल, आवासीय भूमि आवंटन हेतु विधायक माधव मारू को दिया आवेदन

Mangal goswami June 23, 2021, 8:56 pm Technology

मनासा। मनासा में पत्रकारों के लिए आवासीय कालोनी हेतु भूमि आंवटन को लेकर बुधवार को मनासा प्रेस क्लब के सदस्यों ने मनासा विधायक अनिरुध्द माधव मारू से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर भूमि आंवटन को लेकर उनको आवेदन दिया। इसके पूर्व प्रेस क्लब के सदस्यों में मनासा एसडीएम मनीष जेन को भी आवेदन देकर पत्रकारों के लिए आवासीय कालोनी हेतु भूमि आवंटन की मांग की है। गौरतलब है कि मनासा प्रेस क्लब में कई पत्रकार ऐसे है जिनके पास निजी आवास नही है ऐसे में नीमच मनासा रोड़ स्तिथ सर्वे नम्बर 290 पर पत्रकारों को आवासीय भूखंड आवंटन किये जाने की मांग मनासा प्रेस क्लब अध्यक्ष सजंय व्यास व अन्य साथी पत्रकारो ने की है। पत्रकारों के आवेदन को लेकर मनासा विधायक अनिरुध्द माधव मारू ने आश्वास्त करते हुए कहा की यह शासकीय भूमि खाली है तो जरूर पत्रकार कालोनी के लिए आंवटन करने की अनुशंसा में करता हूँ और शीघ्र ही इसके आंवटन हेतु प्रशासन से चर्चा करूंगा। पत्रकार कालोनी हेतु भूमि आवंटन हेतु प्रेस क्लब द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज प्रशासन व मनासा विधायक को उपलब्ध कराए इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय व्यास, सचिव धर्मेंद्र पाटिदार, दिनेश सागर, शब्बीर बोहरा, राकेश गुर्जर, सुरेश कुमावत, दिलीप बोराना, प्रेस क्लब प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहे।

Related Post