Latest News

नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की सफलता 571 को लगाया टिका बनाया रिकार्ड

Neemuch Headlines June 22, 2021, 10:40 pm Technology

नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के बैनर पर आज 18 एवं 45 वर्ष के से अधिक आयु वाले कामकाजी महिला पुरुषों को चयनित कर एक दिन में 571 नागरिकों को कोविड बचाव हेतु टीका लगा कर नीमच का रिकॉर्ड बनाया। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की इस उपलब्धि पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल, सीईओ भव्या मित्तल ने सराहना करते हुवे ग्रुप की मेहनत का प्रतिफल बताया। ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल 'सोनू' ने बताया कि अग्रोहा भवन पर लगे टीकाकरण शिविर में आज 18 से अधिक आयु वाले महिलाएं एवं पुरुष जो शहर भर में सर्विस व दुकानों पर काम करने, घरों पर झाड़ू, पोछा, बर्तन, साफ सफाई, प्रेस के कपड़े, अखबार, दूध, पानी की केन, गैस टँकी, सब्जी, किराना, पेट्रोल पंप, होम डिलेवरी, ऑटो संचालक, आटा चक्की, नलसाज़, अस्पतालों में नर्सिग स्टॉफ व स्वीपर का काम करने वालों को चयनित कर टीका लगवाया गया। खण्डेलवाल ने बताया कि एक दिन पूर्व शुरू हुवे टीकाकरण के महाअभियान में 504 के आंकड़े का रिकॉर्ड तोड़ते हुवे 571 लोंगो को चयनित कर टीका लगवाना ग्रुप के सदस्यों की मेहनत व ग्रुप के प्रति लोंगो की आस्था व विश्वास का परिणाम है। ग्रुप द्वारा पूर्व में भी घर घर सर्वे कर 45 आयु से अधिक लोंगो को घरों से निकालकर दो शिविरों में 498 लोंगो तथा आज 571 के साथ कुल 1069 लोंगो को टीका लगवाया गया है। शिविर में बुजुर्गों व दिव्यांग जो चलने में असमर्थ थे उन्हें उनके वाहन में ही बैठे ही टीका लगाया गया। सभी को पैरासिटामोल की गोलियां निःशुल्क दी गई। ग्रुप द्वारा बनाये गये सेल्फी पाइंट पर युवाओं ने टीकाकरण पर उत्साह दिखाते हुवे खूब फोटो खिंचवाई। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, सीईओ भव्या मित्तल, एडिशनल एसपी सुंदरसिंह कनेश द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया तथा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था की सराहना की। शिविर में समाजसेवी सन्तोष चौपड़ा, अशफ़ाक अहमद, राजेन्द्र खण्डेलवाल, महेश गर्ग, जम्बुकुमार जैन, संगीता जारोली, रितु नागदा, हेमलता धाकड़, आशा सांभर, सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल, एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप की वेक्सिनेशन समिति के सदस्य मौजूद थे।

Related Post