Latest News

ताल पंचायत में किरण बैरागी का जन सेवा कार्य जारी, कीचड़ सने रास्तों पर चलाई जेसीबी, बरसात में नहीं भरेगा पानी

योगेश बैरागी June 22, 2021, 4:57 pm Technology

नीमच। तहसील के ताल पंचायत क्षैत्र में किरण बैरागी द्वारा शुरू किये गये लोक हित कार्यो में लगातार इजाफा किया जा रहा है। सोमवार को ग्राम जोधा कुंडल में रास्तों पर हमेशा ही कीचड़ बने रहने की समस्या का समाधान उस समय हो गया। जब ग्रामीणों ने किरण बैरागी के सामने अपनी समस्या को रखा।बरसात के मौसम में और हमेशा ही घरों से बहकर रास्तों मे जमा होने वाले गंदे पानी के कारण जहां आम लोगों के निकलने में भी परेशानी होती थी वहीं मच्छरों की भरमार के कारण बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती थी। समस्या सुनने के बाद तुरंत किरण बैरागी ने जेसीबी मशीन लगाकर नदी से रेतीली मिट्टी ट्रेक्टर ट्राली के माध्यम से उन रास्तों पर डलवाया जहां गंदा पानी जमा होने के बाद हमेशा ही कीचड़ बना रहता था। बाद में उस मिट्टी को मशीन से समतल करवाकर रास्ते को दुरुस्त करवाया। आपको बता दे कि किरण श्याम सुंदर बैरागी द्वारा बीते दो वर्ष पूर्व से ताल पंचायत क्षैत्र की ग्रामीण जनता के लिए शुरू किये गये जनसेवा कार्य अब भी जारी है। सोमवार को ग्राम जोधा कुंडल और ताल में कुछ वर्षों से चली आ रही समस्या के समाधान करने के बाद पंचायत क्षेत्र के दूसरे गावों से भी इसी तरह की समस्या हल करने के लिए लोग किरण से अपेक्षा रखने लगे है। जबकि ग्राम पंचायत से समस्या का समाधान करवाने के लिए लोगों कई बार शिकायतें दर्ज करवाई, लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ। कोरोना माहमारी के दौरान किरण बैरागी ने ताल पंचायत मुख्यालय सहित क्षैत्र के हरेक गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया, जबकि बीमार लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए निः शुल्क एम्बुलेंस भी उपलब्ध करवाई। इन दिनों ताल पंचायत के सभी गांवों में जेसीबी और ट्रेक्टर लगाकर हमेशा कीचड़ बने रहने वाले रास्तों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रही है। किरण बैरागी ने भीषण गर्मी और जल संकट के दौर में निजी टेंकर लगाकर गांव गांव पानी की समस्या का समाधान किया। जबकि किसानों के लिए डीजल डलाओं खेत हंकाओं योजना के तहद निः शुल्क खेत हांकने का काम भी किया जा रहा है। बतादे कि किरण श्याम सुंदर बैरागी ताल पंचायत क्षेत्र में लगभग सभी जनसेवा के कार्य स्वयं के व्यय पर स्वेच्छा से कर रही है। इसके लिए किसी से अनुदान या सहयोग भी नहीं लिया गया है।

Related Post