Latest News

प्रदेश सरकार छुपा रही कोरोना से हुई मौत के आंकड़े, युवक कांग्रेस करेंगी आंदोलन - घनश्याम गायरी गुर्जर

विकास सुथार June 22, 2021, 4:51 pm Technology

कोरोना से अपनो को खो चुके परिवारों के लिए मैदान में उतरेगी युवक कांग्रेस जीरन। देश ने पिछले दो माह पूर्व एक बड़ी विभीषिका को देखा है। लोगो ने अपनी और अपनों की जिंदगी को बचाने के लिए त्राहिमाम त्राहिमाम का नजारा देखा है। ऐसे मुश्किल वक्त में प्रदेश की भाजपा सरकार ने सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने पर ध्यान दिया। प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ तो कोरोना काल में हुई मौत पर बड़ी बड़ी राहत दिए जाने का ढकोसला कर रहे है दूसरी ओर उन्ही के सरकार के मातहत कर्मचारी कोरोना काल मे हुई मौत के आंकड़े छुपाने के काम कर रही है। ऐसे मुश्किल वक्त में जब लोगो ने अपने परिजनों को खोया है सरकार को उन परिवारों के प्रति राहत का संबल दिखाना चाहिए। मप्र युवक कांग्रेस के नीमच विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर गायरी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा पिछले दो महीने में हुई मौत के आंकड़ो को छुपा कर कोरोना की मार से अपना सब कुछ गंवा चुके परिवारों से राहत का संबल भी छीन लिया है। ऐसे परिवारों को न्याय दिलाने के लिए युवक कांग्रेस और उसका एक एक कार्यकर्ता मैदान में उतरने की तैयार कर चुका है। मौत के आंकड़े छुपाने के लिए प्रशासन जिस तरह के हथकंडे अपना रहा है उसको उजागर किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने ऐसे परिवार जिन्होंने इस कोरोना काल मे अपनो को खोया है उन्हें मप्र सरकार द्वारा राहत राशि दिलाने के लिए और भाजपा सरकार के झूठ के पुलिंदे की परतों को खोलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता से जमीन स्तर पर काम करने का आव्हान किया है। इसी के तहत मप्र युवक कांग्रेस के नीमच विधानसभा अध्यक्ष नीमच विधानसभा क्षेत्र के नीमच और जीरन निकाय में हुई मौत आंकड़े जुटाने के लिए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगेगी वही इस कोरोना काल मे हुई मौत की जानकारी गांव गांव, घर घर से  कार्यकर्ता जानकारी जुटाकर पीड़ित परिवारों को राहत राशि दिलाने का काम करेगी। एक बड़ी विसंगति ओर सामने आई है जिसमें इस कोरोना काल मे अपनो को खो चुके परिवारजनों को जो मृत्यु प्रमाण पत्र दिए जा रहे है उनमें कही भी जिक्र नही किया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत कोरोना से या कोरोना के संकट काल मे हुई है। इसलिए प्रयास किया जाएगा कि ऐसे सभी लोगो को इसका प्रमाणीकरण मिले की उन्होंने कोरोना की आपदा में अपनों को खोया है। युवक कांग्रेस के नीमच विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर गायरी ने बताया कि बुधवार को दोनो निकाय नीमच और जीरन से आंकड़े जुटाने के लिए आरटीआई लगाई जाएगी। ऐसे मुश्किल वक्त में कांग्रेस पीड़ित परिवारों के न्याय और संबल दिलाने का प्रयास करेगी

Related Post