मनासा। मनासा कोविड सेंटर पर कार्यरत कर्मचारियों ने कार्य के बदले वेतन एवं नियुक्ति को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा। कर्मचारियों ने बताया कि हम कर्मचारी बेरोजगार हैं। नपा से ज्ञात हुआ कि सामुदायिक स्वास्थ्य कैन्द़ एवं कोविड सेंटर पर मनासा पर कर्मचारियों की आवश्यकता हैं। इस दोरान हमे मनासा कोविड सेंटर पर नियुक्त किया गया था। कोविड सेंटर पर नियुक्त होने के पश्चात हम अपने परिवार की चिंता किए बिना, निरंतर 24-24 घंटे तक कोरोना काल में सेवाएं दे रहे थे। जबकि हमे कहा गया था कि तुम्हे कोविड सेंटर से निकाल भी दिया जाएगा तो नगर परिषद मनासा के अंतर्गत किसी न किसी पद पर रख लिया जाएगा। साथ हि हमे कोविड सेंटर पर कार्य करने के दोरान दो माह का वेतन भी नहीं दिया गया। जबकि हमे मोखिक रूप से कार्य से हटा दिया गया। जिसके कारण हमारे सामने जीवन यापन की गम्भीर समस्या उत्पन्न हो गई हैं। कर्मचारी रवि पंवार, मनोज गवारिया, आकाश मुंगावत, विशाल गावरी, लता देशाई, रीना लोट एवं गोतम आदिवाल ने मामले में तहसीलदार को ज्ञापन
सोप जांच कर रूका हुआ वेतन दिलवाने की मांग की।