लासुर में शासकीय स्कूल में लगा 2 दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर, सभी प्रकार की बिमारियों की हो रही निःशुल्क जांच

रामेश्वर नागदा June 21, 2021, 8:42 pm Technology

नीमच। तहसील के ग्राम लासुर में स्कूल परिसर में अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से सोमवार एवं मंगलवार दो दिवस तक प्रातः 9 बजे से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सीय जांच परीक्षण शिविर रखा गया। जिसमे स्थानीय लोगों व युवाओं के सहयोग से सभी गांव के लोगो ने पहुंचकर जांच करवा रहे है। आज शाम 4 बजे तक 75 लोगों ने अपने स्वास्थ की जांच करवाई ये शिविर कल भी जारी रहेगा। उक्त शिविर आयोजन मे ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा, लासुर प्रा. स्वा.केंद्र पर पदस्थ चिकित्सक पायल गोयल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशो में जीविटा हेल्थ केयर प्रा.लि.के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित कुमार यादव, प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर दीपक ओझा, लासुर प्रा. स्वा.केंद्र के लेब टेक्निशियन प्रवीण प्रजापति नर्सिंग स्टाफ वर्षा प्रजापति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पिंकी सेन रेखा राठौर मंजू आर्य की टीम द्वारा जांच परीक्षण किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश मीणा के अनुसार शिविर मे अत्याधुनिक डिजिटल मशीन से करीबन 13 तरह की जांचे जिसमे मुख्य रूप से शुगर,टेम्प्रेचर, हार्ट, बी.पी., पल्स रेट, लीवर, पीलिया, फेफड़े, किड़नी, प्रोटीन, ग्लुकोज, कोलेस्ट्रोल, थाईराईट, लिपिट प्रोफाईल, कैल्शियम, हिमोग्लोबिन सहित अन्य कई प्रकार की आवश्यक जांचे जिनसे रोगों की जानकारी मिलती है। टेक्नीशियन द्वारा उक्त सभी जांचे पूर्णतः निःशुल्क की जा रही है चिकित्सकों के अनुसार अगर यही जांचे बाहर कराई जाए तो हजारों का खर्च आता है ज्ञात रहे कि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा जावद विधानसभा क्षेत्र में 13 सेंटरों पर जांच मशीने प्रदान की गई है जिससे अब ग्रामीण स्तर पर भी स्वास्थ्य शिविरो के माद्यम से जांच की जा रही है।आयुष्मान कार्डधारी परिवार मे यदि कोई गम्भीर बिमारी होती है तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्पूर्ण निःशुल्क उपचार किया जाता है।जिसके लिये मध्यप्रदेश मे इंदौर मे अरविंदो हास्पिटल एवं दूसरा अहमदाबाद के एक हास्पिटल को अनुबंधित किया गया है अगर कोई हितग्राही अपना उपचार भोपाल करवाना चाहे तो वहा पर भी उपचार की सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध है।

Related Post