ग्राम पडदा में टीकाकरण कार्यक्रम का शत प्रतिशत सफल रहा!

शंकारलाल धनगर June 21, 2021, 8:40 pm Technology

पडदा। सरकार द्वारा कोरोना संकमण को रोकने के लिए योग दिवस महा अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत पड़दा मे 18+ और 45+ वर्ष वालो को जीवन वेक्सिन टीकाकरण का कार्यक्रम का दिनांक 21जून 2021 को उप स्वास्थ्य केंद्र पड़दा पर शुभारंभ हुआ। ग्रामीणजनो ने बड़ी संख्या में उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचकर टीकाकरण का लाभ लिया साथ ही परिजनों को भी टिका लगवाया। जहा 250 टीको का लक्ष्य था वही 261 टिके लगे इस अवसर पर शुभाष जी श्री माल ( पूर्व जन.सदस्य मनासा) दयाराम जी वगावत ( प्रधान ) गोपाल जी मेहता सचिव, डॉक्टर सत्संगी, गोपाल काला, समाज सेवी, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, समाजसेवी , ग्राम वासियो के सहयोग से सत प्रतिसत टीकाकरण सफल रहा टीका लगाने का कार्य कमल तोतला (ANM स्वास्थ्य)के द्वारा किया गया।

Related Post