Latest News

ग्राम पालसोड़ा में हुआ टीकाकरण अभियान का फीता काट कर शुभारंभ, पंचायत भवन में हुआ टिका प्रारंभ पढ़े खबर

योगेश बैरागी June 21, 2021, 8:36 pm Technology

पालसोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज से देशभर में एक साथ शुरू हो रहा टीकाकरण महाअभियान जंहा प्रदेश के सात हजार केंद्रों पर एक साथ 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के वैक्सीन लगाने हेतु अभियान की आज शुरुवात हुई, जिसमे निःशुल्क टीकाकरण लगाया जाएगा। जिसको लेकर जनपद पंचायत के अधीन ग्राम पंचायत पालसोड़ा में भी इस महाअभियान के अंतर्गत आज पंचायत भवन में टीकाकरण मुहिम का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य कैलाश जाटव, सरपंच सुखीबाई जाटव के हाथों से फीता काट इस कार्य का शुभारंभ हुआ ! जिसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माला अर्पण व दीप प्रज्वलित किया गया ! जिसके बाद टिका शुभारंभ बाद सर्वप्रथम जनपद सदस्य कैलाश जाटव, सरपंच सुखीबाई जाटव को टिका लगाकर कार्य की शुरुवात की गई, जंहा अभियान शुभारंभ के मौके पर सचिव महेश कुमार शर्मा, डॉ. शंभूलाल पाटिदार, उपसरपंच दुर्गाशंकर उपाध्याय, पत्रकार कमलदास बैरागी, पटवारी ज्ञानेश पाटीदार, ज.अ. प. वालेंटियर अनिता सेन, डॉ. निर्मल कुमार विश्वास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ, पंचायत स्टाफ आदि मौके पर उपस्थित थे।

Related Post