नीमच। दिनांक 21.06.2021 ग्राम मोरवन स्थित कपडे की दुकान सोनी वस्त्रालय जिसके संचालक महेश कुमार सोनी ने डायल 100 पर सुचना दी कि कुछ महिलाऐ मेरी कपडे की दुकान से साडिया चुराकर ले गई है। जो दो मोटरसायकल पर बैठकर सरवानिया महाराज तरफ आ रही है उक्त सुचना डायल 100 पर ड्युटीरत आरक्षक आर. 467 द्वारा चौकी पर सुचना दी जिस पर चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में सउनि लक्ष्मणसिंह चौहान व सरवानिया महाराज पुलिस टीम द्वारा तत्परतापुर्वक कार्यवाही करते हुए शनि मंदिर के पास मोरवन रोड पर नाकाबंदी की गई जो कुछ देर बाद दो मोटरसायकल जिनमें प्रत्येक मोटरसायकल पर 4-4 सवारी बैठी थी। जिनको रोककर पुछताछ करते प्लेटिना मोटरसायकल पर एक व्यक्ति व तीन महिलाओ के पास से 6 साडिया मिली व स्प्लेण्डर मोटरसायकल पर सवार एक व्यक्ति व तीन महिलाओ के पास से 6 साडिया मिली जो उक्त दोनो व्यक्तियों व 6 महिलाओ से चोरी की गई सामग्री जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया व आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 454, 380 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीगण :-
1. बंटी पिता लटुरलाल बागडी उम्र 18 साल निवासी कलनडा जिला बारां, राजस्थान
2. गोलु पिता हेमन्त बागरी उम्र 18 साल हाथी दिल्लौद थाना मोटपुर जिला बारां, राजस्थान
3. छबली पति राहुल बागरी उम्र 30 साल निवासी भमोलिया थाना अणता जिला बारां, राजस्थान
4. कृष्णा पिता सुग्रीव उम्र 19 वर्ष निवासी भमोलिया थाना अणता जिला बारां, राजस्थान
5. राजज्ञा पति सुग्रीव बागडी उम्र 45 वर्ष सभी निवासी भमोलिया थाना अणता जिला बारां, राजस्थान
6. मैना पति महेन्द्र बागडी उम्र 25 साल निवासी हाथी दिल्लौद थाना मोटपुर जिला बारां
7. कविता पिता सुग्रीव उम्र 20 साल निवासी भमोलिया थाना अणता जिला बारा, राजस्थान
8. भुमली पति धर्मलाल बागडी उम्र 20 साल निवासी मानपुरा थाना अणता जिला बारां जप्त
जप्त मश्रुका :-
12 साडियाँ किमती 21000 रूपये व दो मोटरसायकल
इनकी रही सराहनीय भुमिका:-.
सउनि रामपालसिंह राठौड चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज, सउनि लक्ष्मणसिंह चौहान, प्रआर. दयाल हाडा, आर. गजेन्द्रसिंह, आर. 305 लोकपाल, आर. ईश्वरसिंह, आर. सावन, आर. पंकज, महिला आर. कृतिका, एनसीओ जगदीश शर्मा, सैनिक अजयराज, सैनिक गोविन्दसिंह, सैनिक हेमेन्द्रसिंह।