Latest News

आशाकर्मियो ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा स्मरण पत्र साथ ही केबिनेट मंत्री सखलेचा को भी सौंपा ज्ञापन

Neemuch headlines June 21, 2021, 6:08 pm Technology

नीमच। दिनांक 21/06/2021 को अपनी मांगों को लेकर 11 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही आशा और आशा सहयोगी ने आज बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होकर एक रैली बनाकर मुख्यमंत्री के नाम एक स्मरण पत्र तहसीलदार अजय हिंगे को सौंपा। ज्ञात रहे आशा एवं आशा सहयोगिनी अपनी 12 सूत्री मांगों जिनमें नियमित कर्मचारी का दर्जा दिए जाने व आशा को रुपये 21,000 और सहयोगी को रुपये 24000 वेतन देने तथा समस्त सामाजिक सुरक्षा जैसे पेंशन बीमा बोनस दिए जाने को लेकर पिछले कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। वर्ष 2008 से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी निर्णय नहीं लिए जाने से रुष्ट आशाओं में अत्याधिक असंतोष है। अन्यायोचित सीमा तक अल्प रुपये 2000 मासिक प्रोत्साहन राशि को लेकर आशाओं का कहना है कि यह प्रदेश सरकार के लिए शर्म की बात है कि न्यूनतम वेतन से 5 गुना कम प्रोत्साहन राशि देने के बावजूद आशाएं व सहयोगी प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग का सबसे अधिक काम करती है। आशा व आशा सहयोगिनीओं का कहना है कि यदि सरकार अभी नहीं जागी तो आंदोलन सड़कों पर होगा। कल जावद में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा को भी ज्ञापन दिया गया था इस अवसर पर मंत्री सखलेचा ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही आप की मांगों का निराकरण करने की कोशिश की जाएगी। अनिश्चितकालीन हड़ताल के तारतम्य में 22 जून को आशा और आशा सहयोगिनी शहर के फोर जीरो चौराहे पर थाली पीटो आंदोलन करेगी। ज्ञापन के अवसर पर मनासा ,जावद, नीमच की हंसा कांटे रेखा व्यास, देवकन्या खारोल, शीला राठौर, नीतू जाटव, शिवकन्या पाटीदार, किरण राजोरिया, जुबेदा सहित कई आशाएं एवं सहयोगी व सीटू के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर जिला महासचिव सुनील शर्मा व जिला उपाध्यक्ष अजय जवेरिया भी उपस्थित थे।

Related Post