Latest News

कोरोना वैक्सीन को पेटेंट मुक्त करने के लिए स्वदेशी जागरण मंच ने जागृति दिवस मना कर किया प्रदर्शन

Neemuch headlines June 20, 2021, 8:25 pm Technology

नीमच। कोरोना वैक्सीन को पेटेंट मुक्त कराने के लिए जय स्वदेशी जागरण मंच ने स्थानीय भारत माता चौक फोर जीरो पर 20 जून रविवार लगभग दोपहर 2बजे तख्तियां हाथ में लेकर प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन पूरे भारत के 739 जिला मुख्यालयों एवं 100 देशों में एक साथ एक संदेश एक आवाज के साथ संपन्न हुआ विश्व के 20 देशों में भी अभियान हुआ और 130 कुलपति सहित 22 00उच्च शिक्षाविेदों ने भी इस पर हस्ताक्षर किए हैं । स्वदेशी जागरण मंच जिला प्रमुख रानी राणा ने बताया कि यदि कोरोना वैक्सीन को पैटर्न मुक्त किया जाता है तो मानव जाति की कोरोणा से बचाव में यह एकमात्र उपाय सार्थक सिद्ध होगा ।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से मानवता को बचाने के लिए यह वैक्सीन माध्यम बने और भारत का सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित् दुख भाग भवे के संदेश को सार्थक कर सके। इस अवसर पर शिखा नलवाया जिला समन्वय शाखा कीलक्ष्मी प्रेमाणि मंजू कांठेड़ कविता स्नेह लता गोयल ललिता मेहता रमा जैन सुमन शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित थी। प्रदर्शन के दौरान मानवता की पुकार वैक्सीन है सबका अधिकार एक व्यक्ति सुरक्षा चक्र टूटा मानवता की यही पुकार पहले जीवन फिर व्यापार आदि गगनभेदी नारे भी प्रदर्शन के दोरान लगाएं।

Related Post