Latest News

कोरोना टीकाकरण का महाअभियान शुरू, सभी टीके प्राथमिकता से लगवाये-एसडीएम मनीष जैन

विनोद पोरवाल June 20, 2021, 8:23 pm Technology

कुकड़ेश्वर। शासन की मंशानुसार कोरोना से बचाव व तीसरी कोरोना लहर से सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण का महाअभियान 21 जून से प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के आदेशनुसार हो रहा है इसी के तहत जिला कलेक्टर ने जिले में टीकाकरण अभियान के लिए पुरी तैयारी के साथ आवश्यक आदेश दिए गए नगरी क्षेत्र में टीकाकरण अभियान को सुचारु रुप से सभी नगर परिषद क्षैत्र में टीकाकरण अभियान के प्रभारी नियुक्त किए गए कुकड़ेश्वर में अब तक एक सेंटर पर टिका लगाएं जा रहे थे जिसे बढ़ाकर एक और सेंटर बढ़ाया गया है मनासा एसडीएम मनीष जैन नगरी प्रशासन शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारी प्रमोद कुमार तोषनीवाल ने समस्त नागरिकों से टीके लगवाने का अनुरोध किया 21 जून से ककुकड़ेश्वर में टीकाकरण प्रातः 10:00 बजे से चालू होगे सभी वंचित आमजन 18 वर्ष से ऊपर वाले टीकाकरण केंद्रों पर जाकर टीके अवश्य लगवाएं इसके लिए नगरी प्रशासन विभाग के आदेश द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को टीके लगवाने के लिए पीले चावल देकर आमंत्रित कर रहे कुकड़ेश्वर में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण व शासकीय प्राथमिक कन्या शाला में टीके लगाए जाएंगे सभी वंचित महिला पुरुष टीका लगवाना सुनिश्चित करें स्वास्थ्य नोडल अधिकारी अनिल डबकरा मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हेमंत पाटीदार डॉ अनिल दुआ आदि ने आम जन से अनुरोध किया की कोविड-19 के टीके लगाए टीके लगवाने में कोई संशय नहीं पाले सभी के प्राथमिकता से लगवाये इस कार्य में सरकारी कर्मचारी जन अभियान चलाकर आमजन को टीके लगाने के लिए प्रेरित कर 21 जून से इस महा अभियान के तहत सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीके प्रर्याप्त मात्रा में है व टीका करण केन्द्र पर ही पंजीयन होगा सभी आधार कार्ड या पहचान पत्र साथ लावे।

Related Post