Latest News

कोविड प्रभारी मंत्री सखलेचा ने सामुदायिक भवन रतनगढ मे ली, रतनगढ़ डिकैन क्राइसेस मेनेजमेंट समिति की सयुंक्त बैठक

निर्मल मूंदड़ा June 20, 2021, 8:20 pm Technology

रतनगढ़। म.प्र.शासन के लघु मध्यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट एवं नीमच जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने आज स्व.वीरेंद्र कुमार सकलेचा सामुदायिक भवन जाट रोड रतनगढ पर रतनगढ, डिकैन क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की सयुंक्त बैठक में भाग लिया। अपने उद्बोधन के दौरान बताया कि प्रसन्नता का विषय है कि आप सभी के सहयोग से हमारा नीमच जिला अब धीरे धीरे शत प्रतिशत कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर अग्रसर है। कुछ ही दिनों में हम कोरोना विहीन जिलों की श्रेणी में आ जाएंगे। मंत्री सकलेचा ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित किए गए टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा जताई गई कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से बचने के लिए हमें शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना आवश्यक है। दिनांक 21 जून से 28 जून तक सात दिवसीय पंचायत स्तरीय टीकाकरण महोत्सव का आयोजन रखा गया है। जिसमें कोई भी परिवार टीकाकरण से वंचित ना रहे।जिसमें जावद विधानसभा क्षेत्र मे 50 हजार नागरिकों को टीका लगाए जाने का रखा गया है। दिनांक 21 जून सोमवार को जावद विधानसभा क्षेत्र में 8 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य चिकित्सा विभाग के द्वारा निर्धारित किया गया है। टीकाकरण के लिए लोगों की सुविधा के लिए इस बार ऑनलाइन स्लाट बुकिंग एवं वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह जल्दी पहुंचकर टोकन प्रणाली सिस्टम दोनों प्रकार की व्यवस्था रखी गई है। कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लेकर टीका लगवा सकता है। जावद विधानसभा मे शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है हम सभी को जिम्मेदारी पूर्वक सबसे पहले अपने परिवार, फिर मोहल्ला, फिर नगर, उसके बाद तहसील और उसके बाद संपूर्ण जिले मे शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करना है। आप सभी इस अभियान में बढ चढकर अपना सहयोग प्रदान करे।मुझे विश्वास है कि सभी लोगों के सहयोग से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे इस अवसर पर मंत्री सकलेचा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शत प्रतिशत टिकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक करने हेतु आगामी दिनो मे वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगो के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएगे। सकलेचा ने नगर के सभी व्यापारी वर्ग से भी अनुरोध किया कि अपनी दुकान पर अपने वैक्सीनेशन करवाते हुए फोटो लगाकर स्लोगन लिखे की हमने परिवार सहित टीका लगवा लिया है अब आप भी अपना टीका लगवाए, जिससे आम जन जागरूक होगा। मंत्री सकलेचा ने व्यापारियों, समाजसेवी संगठनों सहित राजनीतिक दलों के उभरते नेताओं से भी आह्वान किया कि शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर चाय बिस्किट की व्यवस्था करवाकर लोगो को वेक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे। इस अवसर पर मंत्री सकलेचा के साथ भाजपा जिला मंत्री सतीश व्यास, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, नगर अध्यक्ष कचरुलाल गुर्जर, एसडीएम राजेंद्र कुमार सिंह चौहान, बीएमओ डॉ.राजेश मीणा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम के दौरान क्राइसिस समिति के सदस्य शिवनंदन छिपा, सुनिल बैरागी, मंडल महामंत्री नंदलाल भांभी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण, नंदरामदास बैरागी, राधेश्याम पाराशर, धीरज व्यास, राजेंद्र मूंदड़ा, विमल व्यास, मनोहर सोनी, ईस्माइल भाई बोहरा, बिलाल मंसूरी, रामपाल सोलंकी, सुरेंद्र खींचा डीकैन, नितेश सैन, सुरेश भीमावत, हुक्मीचंद टेलर, विनय चारण, मुश्ताक पठान, शंकरलाल वर्मा सहित तहसीलदार सुधाकर प्रसाद तिवारी, नायब तहसीलदार महेंद्रसिंह डांगी, थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद, नगर परिषद सीएमओ गिरीश शर्मा, चिकित्सक फिरोज कथट, कस्बा पटवारी विजय सेवक, न.प.कर्मचारीगण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार भरत भाटी ने किया।

Related Post