Latest News

मनासा के ग्राम नलवा में बाबा रामदेव जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 11 कुण्डीय यज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को सम्पन्न।

Neemuch headlines June 20, 2021, 8:16 pm Technology

मनासा। ग्राम नलवा में विगत दो वर्षो से रामदेव जी महाराज के व्रत कर रही गांव की तकरीबन 50 महिलाओं ने गांव में मंदिर निमार्ण का बेड़ा उठाया,जिसका पूर्ण सहयोग करते हुए,ग्राम वासियों ने मंदिर निर्माण में भक्ति भाव से सहयोग किया। वैदिक मन्त्रों उपचार से 11 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन कर रुणिचा के राजा भगवान बाबा रामदेव जी की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। 18 जून शुक्रवार को बाजे गाजे से गांव में कलश यात्रा निकाली गई एवं बाबा को नगर भ्रमण कराया गया, ओर 20 जून रविवार को पूर्णाहुति के बाद आयोजन समिति की ओर से महा प्रशादी में भंडारे का आयोजन किया गया। यज्ञ करने पधारे आचार्य ने बताया कि गांव एवं क्षेत्र में भगवान की मूर्ति स्थापना, यज्ञ ओर धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण भी शुद्ध होता है, साथ ही ईश्वर के प्रति धार्मिक आस्था भी बड़ती है और क्षेत्र में सुख शांति और खुशहाली रहती है।

Related Post