Latest News

केबिनेट मंत्री सकलेचा के प्रयास से सिंगोली मे निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर, जी वीटा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा किया जावेगा फ्री चेकअप

प्रदीप जैन June 19, 2021, 4:11 pm Technology

सिंगोली। क्षैत्र में संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए क्षैत्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के प्रयास से क्षैत्र के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की दृष्टि से जनस्वास्थ्य केन्द्र शिविर लगाये जा रहे हैं। इसी क्रम में सिंगोली क्षैत्र की आम जनता का चेकप हो इसके लिए दिनांक 20 जून 2021 रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक स्थानीय पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड़ पर हेल्थ चेकप शिविर का आयोजन रखा गया है। यह शिविर मंत्री सकलेचा के प्रयास से जी वीटा हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के निर्देशन मे लगेगा। शिविर में आने वाले सभी लोगो की अत्याधुनिक मशीनों से सभी प्रकार की जांचे की जावेगी। सभी प्रकार की जांचे निशुल्क होगी उपरोक्त जानकारी लेब टेक्नीशियन दीपक वर्मा एवं स्टाॅफ नर्स संतोष सोलंकी ने देते हुए बताया कि शिविर में जांच करवाने आने वाले लोगो मे जिनको ब्लड सेम्पल से संबंधित बिमारी की जांच करवाना हो उन्हे खाली पेट आना है। ऐसे रोगियो की जांच खाली पेट की जावेगी।

Related Post