Latest News

मनरेगा योजना में मशीनों से हो रहे कार्यो एवं फर्जी मस्टर चलाकर राशि का भुगतान करने पर ग़्राम पंचायत जालिनेर के खिलाफ हुई शिकायत, विभाग ने जांच टीम की गठीत

मंगल गोस्वामी June 18, 2021, 9:49 pm Technology

मनासा। मनरेगा योजना में मशीनों से चल रहे विकासकार्यों को लेकर लगातार खबरे देखी जा रही थी, । खबरों के प़्रकाशन के बाद अब जनता भी जागरूक हो गई हैं। जो पंचायतों में चल रहे कार्यों को लेकर सामने आने लगी हैं। साथ हि मनरेगा योजना में पंचायत के जिम्मैदारो द्वारा किस प़्रकार ग़्रामीण जनता के नाम का उपयोग कर उनके नाम से फर्जी मस्टर चलाकर राशि निकाली जा रही है ,, ऐसा हि वाकिया जनपद पंचायत मनासा की ग़्राम पंचायत जालिनेर में देखने को मिला। जहा पंचायत के जिम्मैदारों ने एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम जांब कार्ड जारी कर फर्जी मस्टर चलाकर हजारों रूपए की राशि निकाल ली। जब संबंधित व्यक्ति को अपने साथ हुई धोखाधडी की जानकारी मिली तो, उसने पंचायत के सरपंच, सचिव, सहायक सचिव के खिलाफ एसडीएम को शिकायत कर जांच की मांग की। गांव जालिनेर के शिकायतकर्ता समरथ गुर्जर ने बताया कि ग़्राम पंचायत जालिनेर में पंचायत के जिम्मैदारों ने बिना मेरी सहमति के मेरे पुरे परिवार के नाम से फर्जी जांब कार्ड जारी कर फर्जी तरिके से मस्टर चलाकर हजारों रूपए की राशि निकाली। जिम्मैदारों ने मेरे समरथ गुर्जर, मेरी पत्नि गुड्डीबाई एवं मेरी तलाकशुदा पत्नि यशोदाबाई के नाम भी पंचायत के फर्जी मस्टर में दर्ज हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि मेरी पुर्व पत्नि यशोदाबाई जिससे मेरा 25 वर्ष पुर्व तलाक हो गया वर्तमान समय में उसके नाम से भी पंचायत के जिम्मैदारों द्वारा फर्जी मस्टर में चलाकर राशि निकाली जा रही हैं। मेरे साथ हि गांव के सैकडों ऐसे लोग है जिनकी या तो मोत हो चुकी है या फिर वो बुजुर्ग हो चुके है उनके नाम से भी फर्जी मस्टर चलाकर पंचायत के जिम्मैदारों द्वारा राशि निकाली जा रही हे जबकि इसकी जानकारी भी ग़्रामीणों को नहीं हैं। जिम्मैदारों द्वारा हमारे साथ धोखाधडी कर हमारे नाम का गलत उपयोग कर फर्जी तरिके से राशि निकाली गई। पंचायत द्वारा जालिनेर एवं खेतपालिया गांव में किए गए विकासकार्यों, मनरेगा योजना में मशीनों से हो रहे कार्यो एवं मेरे परिवार के नाम से फर्जी मस्टर चलाकर राशि निकालने पर मेरे द्वारा एसडीएम मनीष कुमार जैन को शिकायत कर जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इनका कहना:- एसडीएम कार्यालय से मिले पत्र के बाद जालिनेर पंचायत में फर्जी मस्टर निकालने को लेकर जांच दल का गठन कर दिया हैं। जांच दल के द्वारा जल्द जांच रिपोर्ट प़स्तुत की जाएगी। -डीएस मेशराम-जनपद सीईओं मनासा -जालिनेर के समरथ गुर्जर ने ग़ाम पंचायत जालिनेर द्वारा उसके नाम से फर्जी मस्टर निकालने को लेकर शिकायत की हैं। पंचायत के सरपंच सचिव को नोटिस भेजा हैं। साथ हि जनपद सीईओं को पत्र भेजकर मस्टर की जानकारी मंगवाई हैं। जिसकी विधिवत जांच की जाएगी। अगर दोषी पाए जाते है तो 40/92 का प़स्ताव बनाकर कार्रवाई को लेकर जिला पंचायत सीईओं को भेजा जाएगा। मनीष जैन-एसडीएम मनासा

Related Post